•   Tuesday, 26 Nov, 2024
The number of general coaches in trains will be increased by the Railways for the convenience of pas

आगरा में रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु ट्रेनों में जनरल कोचों की संख्या बढ़ाई जाएगी

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

आगरा में रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु ट्रेनों में जनरल कोचों की संख्या बढ़ाई जाएगी

 

आगरा। वाराणसी की आवाज। रेल प्रशासन अपने यात्रियों की सुविधाओं मे उतरोत्तर वृद्धि हेतु सदैव तत्पर रहता है। इसी क्रम में मेल और एक्सप्रेस ट्रेन में सामान्य श्रेणी कोच (जनरल कोच) की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत 2500 सामान्य कोच का अतिरिक्त उत्पादन करने का फैसला किया गया है। इससे सामान्य कोचों में अतिरिक्त 18 करोड़ से अधिक यात्री सालाना यात्रा कर सकेंगे। ये कोच रेलवे के प्रति वर्ष कोच उत्पादन के अतिरिक्त होंगे। सामान्यतः एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों में जनरल कोच दो से चार के बीच में होते हैं। योजना के मुताबिक जिन ट्रेनों में दो कोच हैं,उनमें इनकी संख्या बढ़ाकर चार कर दी जाएगी। रेलवे ने पिछले एक दशक में कोच उत्पादन क्षमता में तेजी से वृद्धि की है। वित्तीय वर्ष में 2014-15 में 555 एलएचबी कोच का उत्पादन किया गया। जबकि 2023-24 में 7,151 कोच का उत्पादन करने का लक्ष्य रखा गया। इस प्रकार चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में 8692 कोच उत्पादन किया जाएगा। जिसमें 50 अमृत भारत ट्रेन (पुल-पुश तकनीक) के लिए कोच बनेंगे। वंदे भारत ट्रेन के लिए 1600 कोचों का उत्पादन किया जाएगा। इस प्रकार दो कोच के हिसाब से मेल में 1250 और एक्सप्रेस ट्रेन में 2500 कोच लगाए जाएंगे। जिससे  सामान्य कोचों में अतिरिक्त 18 करोड़ 25 लाख से अधिक यात्री ले जाने की सालाना क्षमता हो जाएगी। यह सभी कोच चालू वित्तीय वर्ष में बनकर तैयार हो जाएंगे।

रिपोर्ट- आरिफ खान बाबा, मंडल संवाददाता आगरा
Comment As:

Comment (0)