आगरा में दरोगा की हत्या करने वाले को जीवन कर आवास सत्तरह हजार रुपये का अर्थ दंड
आगरा में दरोगा की हत्या करने वाले को जीवन कर आवास 17000 का अर्थ दंड
आगरा। वाराणसी की आवाज। थाना खंदौली में तैनात दरोगा प्रशांत यादव की ड्यूटी के समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी 24 मार्च 2021 को थाना क्षेत्र के गांव नेहरा मैं दो भाइयों के बीच जमीन को लेकर झगड़ा चल रहा था विश्वनाथ एवं शिवनाथ दोनों भाई थे जमीन को लेकर झगड़ा चल रहा था आलू की फसल को खोदने के लिए विश्वनाथ मौके पर पहुंचा वही झगड़ा होने लगा झगड़े की सूचना मिलते ही दरोगा प्रशांत यादव घटनास्थल पर पहुंच गए उसे समय झगड़ा चल रहा था प्रशांत यादव द्वारा विश्वनाथ को पकड़ने का प्रयास किया इस बीच दरोगा के गार्दन में गोली मार दी और दरोगा की मौके पर ही मौत हो गई आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया उसके बाद आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया आरोपी के पैर में गोली लगी तमंचे कारतूस बरामद हुए उसी दिन से आरोपी जेल के अंदर बंद था ग्रामीणों की गवाही और साक्ष के आधार पर जिला जज ने आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए 17000 रुपए का जुर्माना लगाया है आपको बता दें कि प्रशांत यादव बुलंदशहर के छतरी कस्बा के निवासी थे इकलौते पुत्र की हत्या के बाद परिवार में कोहराम मच गया प्रशांत यादव के भी एक पुत्र हैं जिस दिन आरोपी को सजा सुनाई गई उसे दिन परिवार के लोग मौजूद थे परिजनों का कहना था कि उन्हें न्याय मिला है