•   Monday, 25 Nov, 2024
The prisoner died due to deteriorating health in the sub jail The relatives of the deceased filed a

उप कारागृह में कैदी की तबीयत बिगड़ने से हुई मौत मृतक के परिजनों नें जेल प्रशासन के खिलाफ थाने में हत्या का मामला कराया दर्ज

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

उप कारागृह में कैदी की तबीयत बिगड़ने से हुई मौत मृतक के परिजनों नें जेल प्रशासन के खिलाफ थाने में हत्या का मामला कराया दर्ज

रिपोर्ट- धर्म सिंह..राजस्थान

किशनगढ़ बास उप कारागृह में बीति रात्रि को कैदी की तबीयत बिगड़ने से इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उपकारागृह के जेलर रामेश्वर लाल चौधरी ने बताया कि मुल्जिम अनिल पुत्र लाल सिंह अहीर उम्र 35 साल निवासी बीलियावास थाना कोटकासिम को आबकारी अधिनियम के तहत थाना पुलिस कोटकासिम के द्वारा अदालत के जरिये किशनगढ़ बास जेल में भेजा गया था। आबकारी अधिनियम के अनिल पुत्र लाल सिंह अहीर को 28 जनवरी की शाम को 85 पव्वे अवैध देशी मदिरा सहित कोटकासिम पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिसको कोर्ट ने जेल भेजने के आदेश दिए थे। जेलर चौधरी ने बताया कि मुलजिम अनिल कुमार को कोर्ट के आदेश पर 29

जनवरी की शाम को जेल में लाया गया था। वह जेल में आया तभी से तबियत खराब बता रहा था। जिसको इलाज कराने के लिए 30 जनवरी की रात को किशनगढ़ बास अस्पताल लाया गया। इलाज कराने के बाद कैदी को वापिस जेल ले जाया गया जहां रात्रि करीब 12 बजे उसकी तबियत फिर खराब हो गई जिसे दोबारा चिकित्सालय में लाया गया जहां दौराने इलाज उसकी मौत हो गई। मृतक कैदी के शव को किशनगढ बास सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया। जिसको लेकर किशनगढ़ बास अस्पताल परिसर में न्यायिक मजिस्ट्रेट ममता गुप्ता, जेलर रामेश्वर चौधरी, किशनगढ़ बास थाना प्रभारी सीएल मीणा, सहायक उप निरीक्षक ज्ञानचंद सहित थाना पुलिसकर्मी और जेल कर्मियों सहित मेडिकल टीम और मृतक के परिजन चिकित्सालय में पहुंचे । किशनगढ़ बास न्यायिक मजिस्ट्रेट ममता गुप्ता की ओर से जांच और वीडियो ग्राफी के साथ मेडिकल बोर्ड की टीम ने पोस्टमार्टम किया। जेल में कैदी की मौत को लेकर मृतक अनिल के परिजनों ने जेल प्रशासन के खिलाफ थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया है।

रिपोर्ट- धर्म सिंह.. राजस्थान
Comment As:

Comment (0)