लुटेरी दुल्हन शादी से पहले लाखों के गहने लेकर रफू चक्कर
लुटेरी दुल्हन शादी से पहले लाखों के गहने लेकर रफू चक्कर
आगरा। जिला आगरा में लुटेरी दुल्हनों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है । एक बार फिर आगरा में एक लुटेरी दुल्हन ने हरियाणा के युवक को शिकार बनाकर लाखों के जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गई इस संबंध में पीड़ित ने थाना एत्माद्दौला पर तहरीर दी है ।
हरियाणा के नपाला गांव के रहने वाले राजकुमार ने जानकारी में बताया कि उनके पुत्र राहुल की शादी लंबे समय से नहीं हो रही थी । जिसके लिए उन्होंने कई लोगों ने संपर्क किया था ।करीब 1 माह पूर्व किसी पंडित जी का फोन आया कि हम आपके बेटे की शादी करा देंगे । इसके बाद राजकुमार ने पंडित जी से हां कर दी और कुछ दिन बाद हाथरस में अपने पुत्र राहुल को लेकर वह पहुंच गए । जहां पर युवती को देखकर उन्होंने उसकी गोद भराई कर दी। उसके बाद लड़की व उसके साथ करीब चार लोग जो उसके रिश्तेदार बनकर हरियाणा पहुंच गए। वहां पर जाकर उन्होंने लड़के राहुल को भी पक्का कर दिया। जिसके बाद शादी की तारीख 26 अगस्त तय की गई । उधर राजकुमार भी शादी की तैयारी में लग गया । घर में खुशी का माहौल था क्योंकि लंबे समय बाद उसकी शादी होने वाली थी । तभी 26 तारीख को जब वह आगरा आने को तैयारी कर रहे थे ,तो लड़की ने फोन करके बताया कि उसके भाई का एक्सीडेंट हो गया है । वह शादी 27 अगस्त मंगलवार को करेगी ,और शादी के लिए उसने आगरा में उनको बुला लिया । राहुल अपने पिता और पारिवारिक जनों के साथ शादी करने के लिए आगरा आ गया । इसके बाद पहले दोनों लोग महताब बाग में मिले । जानकारी में राजकुमार ने बताया कि वह रामबाग के नजदीक आकर एक होटल में जाते ही लड़की ने बताया कि उसके भाई को पैसे देने हैं इलाज के लिए। सबसे पहले उसने पैसे मांगे और जेवर मांगें । राजकुमार ने शादी करने आई युवती को करीब 1 लाख 50 हजार रुपये नगद सहित करीब 3:30 लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण भी दे दिए । जिसके बाद युवती व उसके साथ आये सभी लोग सारा सामान लेकर फरार हो गये । जिसके बाद पीड़ित ने थाना एत्माद्दौला पर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है ।