वाराणसी इनरव्हील क्लब वाराणसी सेंट्रल का पद ग्रहण समारोह संपन्न हुआ


नीलम गुप्ता बनीं इनरव्हील सेन्ट्रल की अध्यक्ष, हाईजीन व हार्बल प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के लिए लोगों को करेंगी जागरुक
वाराणसी:-इनरव्हील क्लब वाराणसी सेंट्रल का पद ग्रहण समारोह गुरुवार को संपन्न हुआ।
जहां, सत्र 2022 -23 के लिए नीलम गुप्ता ने अपनी नवनिर्वाचित टीम के साथ पदभार ग्रहण किया।
इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीलम गुप्ता ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों के गंभीर समय ने हमें यह सीखाया है कि हमें हाइजीन और हर्बल के प्रति जागरूक होने की जरूरत है।
इसलिए हमारा प्रयास होगा महिलाओं को सशक्त बनाने के साथ ही उन्हें हाइजीन के प्रति जागरूक किया जाए और यह प्रयास हो कि हम अपने दैनिक जीवन में ज्यादा से ज्यादा हर्बल प्रोडक्ट का उपयोग करें।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि अर्चना बाजपेई (एसी सदस्य एवं कोषाध्यक्ष, एसोसिएशन) ने दीप प्रज्वलन से की।
इसके बाद क्लब की पूर्व सचिव कविता शाह ने एनुअल रिपोर्ट प्रस्तुत किया और बीते सत्र में क्लब द्वारा किए गए कार्यों व उपलब्धियों को बताया।
कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण व हर्बल प्रोडक्ट के प्रोत्साहन के लिए धूपबत्ती बनाने की औषधि सहित पांच मशीनें पांच युवतियों को दी गई और पांच छात्राओं को अध्ययन के लिए आर्थिक सहयोग और एक परिवार को एक महीने का राशन प्रदान किया गया।
रिपोर्ट- डा. सुनील जायसवाल. चीफ एडिटर
करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
