The urgent meeting of Varanasi Civil Defense Chowk Block was held at Division Office Jalan Shop Bans
वाराणसी नागरिक सुरक्षा चौक प्रखंड की अति आवश्यक बैठक डिवीज़न ऑफिस जलान शॉप बांसफाटक मे सम्पन हुई


Varanasi ki aawaz
वाराणसी नागरिक सुरक्षा चौक प्रखंड की अति आवश्यक बैठक डिवीज़न ऑफिस जलान शॉप बांसफाटक मे सम्पन हुई
जिसमे मीटिंग की अध्यक्षता श्री निधि देव अग्रवाल जी डिवीज़नल वार्डन चौक ने की l श्री भाल शास्त्री जी स्टॉफ ऑफिसर ने सभी की समस्या सुनी और जल्द दूर करने को कहा l
श्री निधि देव अग्रवाल ने सभी को ईद की ड्यूटी मे सुबह से टोपी, एपरन, टी शर्ट, कार्ड के साथ ड्यूटी मे रहे गे और समय समय पर वारिष्ठ वार्डन से सपर्क मे रहेंगे l
सभी ने एक दूसरे को ईद की बधाई दी l
मीटिंग मे चौक के समस्थ वार्डन उपस्थित रहे l और कुछ वार्डन को प्रस्तिपत्र प्रदान किया गया।

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
