•   Tuesday, 08 Apr, 2025
There is a threat of infectious disease in Dobhi block of Jaunpur district When will action be taken

जौनपुर जनपद के डोभी ब्लाक में संक्रामक रोग का खतरा आखिर जिम्मेदार कब होगी दोषियों पर कार्यवाही

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

जौनपुर जनपद के डोभी ब्लाक में संक्रामक रोग का खतरा आखिर जिम्मेदार कब होगी दोषियों पर कार्यवाही
 
जौनपुर जिले के डोभी ब्लॉक के अंतर्गत पढ़ने वाले चंदवक बाजार में वर्तमान समय में कूड़ा कचरा के निस्तारण हेतु कोई समुचित व्यवस्था न होने के कारण  कई-कई जगहों  पर कूड़ा कचरा का ढेर लगा हुआ है! जिसके कारण बाजार  वासियों में संक्रामक रोग फैलने का प्रबल अंदेशा हो गया है! उक्त ज्वलंत समस्या के  निराकरण हेतु विकासखंड अधिकारी नंदलाल जी को समाजसेवी संजय गुप्ता जी के नेतृत्व में बाजार वासियों ने एक पत्रक सौँपा है ! 

माननीय विकास खंडाधिकारी साहब ने बड़े सौहार्द पूर्वक इसका का संज्ञान लेते हुए समस्या के अति शीघ्र समाधान हेतु आश्वासन दिए हैं! इसके लिए हम सभी बाजार वासी उनके कृतज्ञ है!

रिपोर्ट- हृदय नरायण जायसवाल.. जौनपुर
Comment As:

Comment (0)