नई पेंशन प्रणाली लागू करने पर शिक्षक कर्मचारी में भारी आक्रोश
नई पेंशन प्रणाली लागू करने पर शिक्षक कर्मचारी में भारी आक्रोश
आगरा। वाराणसी की आवाज। भारतीय जनता पार्टी की पूर्व केंद्रीय सरकार ने अप्रैल 2004 के बाद नियुक्त समाज शिक्षक कर्मचारियों की पुरानी पेंशन खत्म कर दी थी उन्हें नई पेंशन प्रणाली लागू की गई थी। केंद्र सरकार के आदेश के बाद राज्य सरकार ने भी पुरानी पेंशन बंद कर नई पेंशन योजना प्रणाली लागू कर दी थी।जिसको लेकर प्रदेश के शिक्षक एवं कर्मचारियों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। कर्मचारियों को कहना है कि हमें नई पेंशन से कोई फायदा नहीं है । सरकार कहती है कि एसपीएस से कर्मचारियों को लाभ होगा तो ज्यादा लाभ हमें नहीं चाहिए ।हमें तो केवल पुरानी पेंशन चाहिए। कर्मचारियों का यह भी कहना है कि जब भी पुरानी पेंशन की मांग करते हैं तो सरकार पैसे को लेकर रोना रोती है ,जबकि जनप्रतिनिधियों में एक-एक व्यक्ति कई कई पेंशन ले रहे हैं। कर्मचारी का कहना है ,कि वह अपनी पूरी जिंदगी सेवा करने में निकाल देते हैं रिटायरमेंट के बाद उसे कुछ भी नहीं मिलता। नई पेंशन के तहत व्यक्ति पेंशन से रोटी भी नहीं खा सकता। पुरानी पेंशन को लेकर कर्मचारी व शिक्षक गणों में काफी गुस्सा है। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर देश के तमाम शिक्षक कर्मचारी संगठन एक लंबे समय से पुरानी पेंशन की मांग करते आ रहे हैं। पुरानी पेंशन को लेकर कई बार दिल्ली तक आंदोलन भी किया है। शिक्षा का कर्मचारी का कहना है कि जब तक हमारी पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती, तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे ।समय रहते आंदोलन करते रहेंगे जन चर्चा में है की यदि इनकी मांगे पूरी न हुई तो यह शिक्षक और कर्मचारी पुनः आंदोलन करने की शुरुआत करेंगे।
रिपोर्ट- आरिफ खान बाबा, मंडल संवाददाता आगरा