शामली झिंझाना क्षेत्र के गांव चौतरा में तेंदुए के दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना
शामली:-झिंझाना क्षेत्र के गांव चौतरा में तेंदुए के दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुए ने तालाब में पानी पिया और पास के खेत में घुस गया। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए की तलाश में कांबिंग की और उसे पकड़ने के लिए पिंजरा मौके पर लगा दिया है। वन विभाग की टीम ड्रोन की मदद से भी तेंदुए की तलाश कर रही है। ग्रामीणों ने गांव में अनाउंस कराया है। बृहस्पतिवार को दोपहर क्षेत्र के गांव चौतरा में तेंदुए के दिखने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों के अनुसार तेंदए को दीन मोहम्मद और नवाब अली के मकान के पास बने तालाब में पानी पीकर इलियास के गन्ने के खेत में घुसते हुए देखा गया।
तेंदुए के देखने के बाद ग्रामीणों ने गांव में अनाउंसमेंट कराकर सभी ग्रामीणों को तेंदुए की सूचना देकर सचेत किया। ग्रामीणों की सूचना पर ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम चौतरा के जंगल में पहुंच कर तेंदुए की तलाश की और गन्ने के खेत के निकट तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया। इसमें पुलिस और ग्रामीणों भी मदद ली जा रही है।
वहीं, तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ड्रोन का भी इस्तेमाल कर रही है। शाम तक तेंदुए का कुछ पता नहीं चल सका है। उधर, जिले में इससे पहले कांधला और चौसाना क्षेत्र में तेंदुए के दिखाई देने का मामला सामने आया था।
रिपोर्ट- अजीत कुमार श्रीवास्तव, शामली, सहारनपुर मण्डल