NEET परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों की नहीं खैर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
NEET परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों की नहीं खैर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
आगरा। वाराणसी कीआवाज। नीट परीक्षा 5 मई को आयोजित की गई थी। और 4 जून को नीट परीक्षा का रिजल्ट आउट कर दिया गया। इसी दौरान कई एग्जाम सेंटर से पेपर लीक होने की खबर आई थी इसके बाद छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया। छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका डर की रिजल्ट पर रोक लगाने की मांग करते हुए दोबारा से एग्जाम करने की बात कही। खबर यह भी है की कई ऐसे छात्र थे जिनके 720 में 720 नंबर आए एक कोचिंग सेंटर के 6 भारतीयों को 720 में से 720 नंबर मिले। इन सब को देखते हुए नीट परीक्षा करने वाली एनपीए पर भी प्रेस मार्क्स को लेकर सवाल उठना लाजिमी है।
जब नीट परीक्षा में कोई गड़बड़ी को लेकर छात्रों ने भारी संख्या में इकट्ठे होकर देश भर में जमकर विरोध किया वहीं छात्र नीट परीक्षा में पेपर लीक और प्रेस मार्क्स को लेकर सवाल उठा रहे थे केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने छात्रों से बात की आश्वासन दिया की नीट परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ियां हुई है, और जो भी अधिकारी इसमें शामिल पाया जाएगा उसे बक्शा नहीं जाएगा। उन सभी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। चाहे उसमें नीट की परीक्षा करने वाली एनटीए के अधिकारी हो या केंद्र के कर्मचारी। दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त से सात कार्रवाई की जाएगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा की प्रारंभिक जांच में यह भी आया है कुछ छात्रों को परीक्षा के लिए समय कम दिया गया जिसकी वजह से उन्हें ग्रेस मार्ग दिए गए। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने कहा की 1563 छात्रों का एग्जाम दोबारा से कराया जाए। नीट परीक्षा में गड़बड़ी होने के सबूत बिहार और राजस्थान में पेपर लीक होने के सबूत मिले हैं। इसके बाद दोनों राज्यों से कई लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने अधिकारियों के साथ गांठ होने की बात को भी स्वीकार किया है।