•   Tuesday, 08 Apr, 2025
Thieves target the residence of Jaunpur District Information Officer Manokamna Rai

जौनपुर जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय के आवास को चोरों ने बनाया निशाना

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

जौनपुर जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय के आवास को चोरों ने बनाया निशाना
 
जौनपुर में चोरों के हौसले बुलंद, डीएम व एसपी कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर सरकारी कॉलोनी में जिला सूचना अधिकारी के घर को बनाया निशाना

*जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय के घर में लाखों की जेवरात की चोरी,*
                  *सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस फॉरेंसिक टीम मामले की जांच पड़ताल में जुटी, घटना लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जज कॉलोनी के पास की है,*
                ज्ञात हो की लाइन बाजार थाना क्षेत्र के ट्रांजिक कॉलोनी में जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय अपने घर का ताला बंद करके वाराणसी चली गई थी घर में किसी की न होने के चलते चोरों ने जिला सूचना अधिकारी के घर को बनाया निशाना घर का ताला तोड़कर घर में रखे लाखों जेवरात उठा ले गए चोर जिस जगह चोरो ने घटना का अंजाम दिया है वह स्थान एसपी व डीएम कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर है ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जब सरकारी कॉलोनी सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का क्या होगा घटना की जानकारी मिलते ही जिला सूचना अधिकारी घर पहुंच कर पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है,
             घटना की जानकारी देते हुए जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय ने बताया कि शनिवार रविवार की छुट्टी होने के चलते हम वाराणसी गए थे और आज सुबह कॉलोनी के लोगों ने गेट का ताला टूटा देखा तो हमें फोन करके बताया कि आपके घर के गेट का ताला टूटा हुआ है तो वाराणसी से तत्काल जौनपुर पहुंची तो देखा घर में रखा जेवरात उठा ले गए, कितने का सामान चोरी गया है, अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है, सभी सामानों को चेक किया जाएगा तभी बता पाएंगे,

रिपोर्ट- हृदय नरायण जायसवाल, जौनपुर
Comment As:

Comment (0)