•   Wednesday, 07 May, 2025
Three members of a family died tragically due to electric shock in Bhojubir Sabzi Mandi area of ​​Va

वाराणसी के भोजूबीर सब्जी मंडी इलाके में करंट लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

भोजुबीर सब्जी मंडी के समीप हुआ हादसा जिसमे एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. मृतकों के शव दीनदयाल अस्पताल मे पहुंचाया गया. सूचना पर SHO कैंट मय फ़ोर्स मौके पर मौजूद.मृतको मे सोनू जायसवाल पुत्र राजेंद्र जायसवाल उम्र 30 वर्ष

व सोनू की पत्नी प्रीती जायसवाल पत्नी सोनू जायसवाल उम्र करीब 28 वर्ष

राजन जायसवाल पुत्र स्व0 शंकर जायसवाल उम्र 60 वर्ष

सभी निवासीगण भोजूबीर यूनियन बैंक के पास सिंधोरा रोड अर्दली बाजार थाना कैंट.

वाराणसी के भोजूबीर सब्जी मंडी इलाके में करंट लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत

महिला द्वारा लोहे की तार पर भीगा कपड़ा डालते समय आई करंट की चपेट में

पति ने छुड़ाने की कोशिश की तो वह भी करंट की चपेट में आ गया

बेटे के पिता ने बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी झुलसकर जान गंवा बैठे

यह हृदयविदारक घटना कैंट थाने के अर्दली बाजार चौकी क्षेत्र की है

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)