वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा बाइक चोरी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी का वाहन बरामद किया गया


वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा बाइक चोरी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी का वाहन बरामद किया गया
पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 144/25 धारा 303(2) बी0एन0एस0 व बढोत्तरी धारा 317(2) बी0एन0एस0 थाना सिगरा कमि० वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्त शुभम मेहरोत्रा पुत्र लोकेश मेहरोत्रा निवासी B-902 अभिनव हाइडस थाना डिंडोली सूरत (गुजरात) हालपता जयप्रकाशनगर थाना सिगरा वाराणसी औसत उम्र करीब 24 वर्ष को जवाहरनगर तिराहे से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
वादी द्वारा अपनी लिखित तहरीर में बताया गया है कि दिनांक 04-05-25 को अपने मित्र के साथ करीब 8:00 बजे रात को IP Mall सिगरा घूमने आया था। तथा अपनी गाड़ी Hero Splender pro. UP65BL5209 IP Mall के बाहर खड़ी करके कुछ खाने के लिए गए थे। 30 min बाद वापस आने पर देखा तो मेरी मोटर साइकिल वहाँ नही थी। आसपास हम लोगे ने काफी तालाश किया लेकिन नही मिली उक्त के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ अभियुक्तः-
अभियुक्त गलती की माफी माँगते हुए बता रहा है कि सर मोटर साईकिल UP65BL5209 दिनांक 04/05/2025 को आई०पी० माल के पास से रात करीब 8 बजे चुरायी थी आज इस गाड़ी को बेचने हेतु ग्राहक ढूंढने की फिराक में आया था कि आप लोगों ने मुझे पकड़ लिया सर ये काम मैने पैसे के लिए किया।
सम्बन्धित अभियोगः-
मु0अ0सं0 144/25 धारा 303(2) बी0एन0एस0 बढोत्तरी धारा 317(2) बी0एन0एस0 थाना सिगरा कमि० वाराणसी
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता व उम्र-
शुभम मेहरोत्रा पुत्र लोकेश मेहरोत्रा निवासी B902 अभिनव हाइडस थाना डिंडोली सूरत (गुजरात) हालपता जयप्रकाशनगर थाना सिगरा वाराणसी औसत उम्र करीब 24 वर्ष।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय स्थान जवाहरनगर तिराहे थाना सिगरा वाराणसी, दिनांक 06.05.2025
बरामदगी का विवरण-
01 अदद मोटर साइकिल UP65BL5209 हीरो स्पेलेण्डर
गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. संजय कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 अभय सिंह परिहार थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी ।
3. कां0 वीरेन्द्र यादव थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी ।
4. कां0 नीरज कुमार मौर्या थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
वाराणसी जानलेवा हमला करने के मामले मे वांछित अभियुक्त कुलदीप यादव उर्फ कल्लू को थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया
