•   Wednesday, 07 May, 2025
Varanasi s Jansa police station arrested accused Vishal Sharma alias Vikas with a stolen motorcycle

वाराणसी थाना जंसा पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त विशाल शर्मा उर्फ विकास को किया गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना जंसा पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त विशाल शर्मा उर्फ विकास को किया गिरफ्तार 
         
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 06.05.2025 को थाना जंसा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान परसीपुर प्राइमरी स्कूल के पास से मु0अ0सं0 54/25 धारा 303/317 (2) बीएनएस से संबंधित अभियुक्त विशाल शर्मा उर्फ विकास पुत्र राजेश शर्मा, निवासी गांगकला, थाना बड़ागांव, वाराणसी, उम्र-19 वर्ष को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। अन्य दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरण- 
दिनांक 02.04.2025 को थाना जंसा पर वादी द्वारा दी गई सूचना में बताया गया कि दिनांक 29.03.2025 को, अपने रिश्तेदार का हीरो स्पेलेण्डर गाड़ी संख्या UP 65DM8551 को चलाने के लिए लाया था। प्रार्थी ने अपने घर के सामने उक्त गाड़ी को लाक कर रखा था। रात को अज्ञात व्यक्ति द्वारा उक्त गाड़ी चोरी कर ली गई। सूचना मिलते ही थाना जंसा पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर वाहन की खोज व जांच शुरू कर दी थी।

पूछताछ का विवरणः- 
पूछताछ के दौरान अभियुक्त विशाल शर्मा ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मार्च महीने में रात को ग्राम सत्तनपुर में घर के सामने खड़ी गाड़ी को चुराया था। वह और उसके साथी गाड़ी को बेचने की योजना बना रहे थे ताकि पैसा कमाया जा सके, लेकिन कोई ग्राहक नहीं मिला। इसके कारण वे गाड़ी का उपयोग कर रहे थे।
इस गिरफ्तारी में थाना जंसा पुलिस टीम का पूर्ण योगदान रहा है ।

       सोशल मीडिया सेल
         पुलिस उपायुक्त,
   गोमती-जोन, कमिश्नरेट वाराणसी।

रिपोर्ट- रामजस राय.. जंसा..वाराणसी
Comment As:

Comment (0)