•   Tuesday, 08 Apr, 2025
Two accused who stole and sold vehicles from DRM office Varanasi and other places were arrested by S

डीआरएम आफिस वाराणसी व अन्य स्थानों से गाडी चोरी कर बेचेने वाले 2 अभियुक्तगण थाना सिगरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार 9 मोटर साइकिल बरामद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

डीआरएम आफिस वाराणसी व अन्य स्थानों से गाडी चोरी कर बेचेने वाले 2 अभियुक्तगण थाना सिगरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार 9 मोटर साइकिल बरामद

पुलिस आयुक्त वाराणसी महोदय द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक सिगरा के नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी के विभिन्न अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. रुपेश शुक्ला पुत्र स्व० शैलेन्द्र कुमार शुक्ला निवासी घुरघुरी तालाब मोहान रोड कन्नौजीया सिटी थाना- काकोरी लखनऊ हालपता- भुल्लनपुर चक्रवर्ती नगर पीएसी (मेवालाल पटेल के मकान में) थाना-मडुआडीह वाराणसी उम्र 33 वर्ष व 2. आशीष कुमार गुप्ता उर्फ सोनू पुत्र सूरजलाल गुप्ता निवासी पाण्डेयपुर नई बस्ती थाना-लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी उम्र 30 वर्ष को दिनांक 13.09.2024 को मालगोदाम रोड से कैन्ट स्टेशन की तरफ कैन्ट स्टेशन मोड़ से पहले थानाक्षेत्र सिगरा से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण के कब्जे/निसानदेही से कुल 09 अदद मोटरसाइकिस बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का संक्षिप्त विवरणः-

थाना क्षेत्र सिगरा के डीआरएम ऑफिस वाराणसी व अन्य विभिन्न स्थानों से चोरी की गयी मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में थाना सिगरा पर पंजीकृत विभिन्न अभियोग से सम्बन्धित 06 अदद मोटरसाईकिल चोरी की ज्ञात मुकदमों की व 03 अदद मोटर साइकिल चोरी की अज्ञात मुकदमों की बरामद किया गया तथा 02 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।

पुछताछ अभियुक्तगण- अभियुक्त रुपेश शुक्ला उपरोक्त पूछताछ पर माफी मागते हुये बता रहा हैं कि मैं भाड़े की गाड़ी चलाता हूँ जिसका वेतन बहुत कम मिलता हैं अपनी शान शौकत पूरी करने के लिये जहां तहां से तथा अपने एक और साथी आशीष कुमार गुप्ता उर्फ सोनू के साथ मोटरसाइकिल चोरी कर के छुपा कर रख देता हू और मौका पाकर किसी वाहन में लाद कर अगल बगल के जिलो में बेच देता हूं जो पैसा मिलता है मैं और मेरा साथी आपस में बाट लेते हैं और अपने शान शौकत को पूरा करते हैं।

सम्बन्धित अभियोगः-

1. मु0अ0सं0 275/2024 धारा 317 (2), 317 (4) भारतीय न्याय संहिता 2023 थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

2. मु0अ0सं0-274/2024 धारा-303(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

3. मु0अ0सं0-127/24 धारा-379 भादवि0 थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

4. मु0अ0सं0-88/2024 धारा-379 भादवि0 थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

5. मु0अ0सं0-225/2024 धारा-303 (2) बीएनएस 2023 थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

6. मु0अ0सं0-195/2024 धारा-303(2) बीएनएस थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

7

. मु0अ0सं0-266/24 धारा-303(2) बीएनएस थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

गिरफ्तार अभियक्तगण का नाम पता व उम्र-

1. रुपेश शुक्ला पुत्र स्व० शैलेन्द्र कुमार शुक्ला निवासी घुरघुरी तालाब मोहान रोड कन्नौजीया सिटी थाना- काकोरी लखनऊ हालपता भुल्लनपुर चक्रवर्ती नगर पीएसी (मेवालाल पटेल के मकान में) थाना-मडुआडीह वाराणसी उम्र 33 वर्ष।

2. आशीष कुमार गुप्ता उर्फ सोनू पुत्र सूरजलाल गुप्ता निवासी पाण्डेयपुर नई बस्ती थाना-लालपुर पाण्डेयपुर

वाराणसी उम्र 30 वर्ष।

गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक स्थान- मालगोदाम रोड से कैन्ट स्टेशन की तरफ जाने लगा कि कैन्ट स्टेशन मोड़ से पहले थाना सिगरा, दिनांक 13.09.2024, 1

बरामदगी का विवरण-

1. UP65BS3525 रंग काला,

2. हीरो स्पलेन्डर प्लस मोटरसाइकिल सं- UP65DX5251 रंग ब्लैक सीलवर,

3. हीरो सुपर स्पलेन्डर मोटरसाइकिल सं- UP62AF0847 रंग लाल,

4. बजाज पल्सर मोटरसाइकिल सं-UP65BM7611 रंग लाल,

5. वाहन स्पेलेण्डर प्लसर मो० सा0 UP66R4975,

6. हीरो सुपर स्पेलेण्डर मो0सा0 सं0- UP62W8188,

7. UP32HH2586 एवं पूर्व से मुकदमों से सम्बन्धित वाहन लावारिस में दाखिल

8. एचएफ डिलक्स वाहन सं-MH48BS5537 रेड कलर,

9. सुपर स्पलेन्डर काले रंग वाहन सं-UP65CH3320

गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पलिस टीम का विवरण-

1. प्रभारी निरीक्षक राज बहादुर मौर्य थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

2. व0उ0नि0 विवेक कुमार त्रिपाठी थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

3. उ0नि0 देवेन्द्र कुमार गुप्ता चौकी प्रभारी काशीविद्यापीठ थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी . उ0नि0 रणजीत कुमार श्रीवास्तव चौकी प्रभारी सोनिया थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी 4

. का0 रामभवन राजभर थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी 5

6. का0 कर्मजीत यादव थाना सिगरा कमिश्ररेट वाराणसी

7. हे0का0 संतोष कुमार, थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी

8. का० शिवकृपा शुक्ला थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी

सोशल मीडिया सेल

पुलिस उपायुक्त काशी जोन

कमिश्नरेट वाराणसी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)