•   Monday, 25 Nov, 2024
Under the auspices of Vipra Foundation Banswara Vipra Traders Sneh Milan ceremony was organized in t

विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा के तत्वावधान में दत्त मंदारेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में विप्र व्यापारी स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

व्यापारी मेहनत, निष्ठा एवं ईमानदारी से आगे बढ़े - मनीष देव जोशी*

विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा के तत्वावधान में आज दत्त मंदारेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में विप्र व्यापारी स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया 
जिसमें मुख्य अतिथि श्री मनीष देव जोशी विप्र कल्याण बोर्ड राजस्थान के सदस्य एवं विशिष्ट अतिथि श्री मुकेश जोशी वरिष्ठ पार्षद ,श्री दीनदयाल शर्मा विप्र चेम्बर्स आफ कामर्स के प्रदेश सचिव , श्री दीपक जोशी विप्र फाउंडेशन के संरक्षक, एडवोकेट एवं पार्षद कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री योगेश जोशी विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा जिला अध्यक्ष ने की। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। पधारे हुए अतिथियों का  स्वागत उपरना ओढ़ाकर विप्र फाउंडेशन के नवनीत जी त्रिवेदी जिला महामंत्री, सुभाष पंड्या तहसील अध्यक्ष,  अमित जी दीक्षित युवा प्रकोष्ठ जिला महामंत्री द्वारा किया गया। तत्पश्चात स्वागत भाषण राजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी प्रदेश उपाध्यक्ष विप्र फाउंडेशन, यज्ञोपवीत संस्कार संयोजक द्वारा प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मनीष देव जोशी ने बताया कि विप्र कल्याण बोर्ड विप्र समाज के विकास के लिए हमेशा तत्पर है साथ ही विप्र व्यापारियों से आह्वान किया कि विप्र अपनी योग्यता, निष्ठा एवं ईमानदारी से व्यवसाय क्षेत्र में अपनी अग्रिणी भूमिका निभाएं एवं आपसी सहयोग, सदभाव से आगे बढ़े।
 कार्यक्रम की रूपरेखा एवं प्रतिवेदन श्री ललित कुमार जोशी प्रदेश सचिव विप्र फाउंडेशन एवं कार्यक्रम संयोजक द्वारा दिया गया।
 परिचय सम्मेलन के संयोजक डाक्टर दिनेश चंद्र भट्ट ने व्यापार सम्मेलन का उद्देश्य पर विचार रखे। विशिष्ट अतिथि श्री दिनेश चंद्र शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए विप्र बंधुओं की सामाजिक सुरक्षा एवं सरकार की जन हित की योजना का लाभ विप्र बंधुओं तक पहुंचाने का आह्वान किया। तत्पश्चात आगंतुक व्यापारियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए साथ ही इस तरह के कार्यों में सहयोग देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि दीपक जोशी, मुकेश जोशी, ईश्वर दास वैष्णव, ललित मोहन जोशी,लोकेश मेहता श्री गोड ब्राह्मण समाज बांसवाड़ा डूंगरपुर के युवा अध्यक्ष ने अपने विचारों से लाभान्वित किया। विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा जिला अध्यक्ष योगेश जोशी ने विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी गई जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार, अखिल भारतीय युवक युवती परिचय सम्मेलन की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में कैलाश जोशी,नरेश भट्ट,सूरज भट्ट, मधुसूदन व्यास, ललित उपाध्याय उपस्थित रहे।
आभार श्री मनोहर जोशी विप्र फाउंडेशन नगर उपाध्यक्ष ने एवं संचालन प्रदीप शर्मा नगर महामंत्री विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा द्वारा किया गया ।
नवनीत त्रिवेदी ने शांति मंत्र करवा कर कार्यक्रम का समापन किया।

रिपोर्ट- धर्मेंद्र सोनी बांसवाड़ा राजस्थान
Comment As:

Comment (0)