बंजारा युवा एकता समाज सेवा समिति के बैनर तले इस बार के होने वाले लोक सभा चुनावों में बंजारा समाज द्वारा मतदान का बहिष्कार करेंगा
बंजारा युवा एकता समाज सेवा समिति के बैनर तले इस बार के होने वाले लोक सभा चुनावों में समस्त बंजारा समाज द्वारा मतदान बहिष्कार का निर्णय लिया गया है।
जिसका सम्पूर्ण विवरण निम्न है-
आगामी दिवस में जिला आगरा ब्लॉक समशाबाद के अन्तर्गत आने वाले निम्न गाँवों (लहर का पुरा, कोठी, चार बीघा, मदनपुरा, शोभा का पुरा, पोहप सिंह का पुरा, रायसिंह का पुरा, फूल सिंह का पुरा, हीरा पुरा, कन्हापुरा (नगला बंजारा), मंड़ी (नगला बंजारा), जरौली (नगला बंजारा) आदि ने विकास न होने व मूलभूत सुविधाओं जैसे सड़क, नाली, पानी, सफाई आदि जैसे विकास के न होने और तो और लोक सभा जैसे चुनावों में समस्त पार्टियों (समाजवादी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी कॉग्रेस पार्टी आदि पार्टियों के किसी भी प्रत्याशियों द्वारा वहाँ किसी भी प्रकार का जनसंपर्क न करना और न ही किसी भी पार्टी द्वारा चुनावों में मतदान की अपील जैसी बात को वहाँ जाकर कहना आदि बातों को ध्यान में रखते हुए समस्त ग्रामवासीओं में खासा आकोश है और इसी के विरोध में आज बंजारा युवा एकता समाज सेवा समिति (रजि०) के तत्वाधान में सभी गाँवों में समिति के पदाधिकारियों द्वारा जनसंपर्क कर निर्णय लिया गया कि इस बार के होने वाले लोक सभा चुनावों में कोई भी ग्राम वासी किसी भी पार्टी के किसी भी प्रत्याशी को अपना मत नही देगा।
रिपोर्ट- कामता प्रसाद गौतम.आगरा