शामली में तपती भीषण गर्मी में उपाध्याय चेतना मंच सेवा समिति संगठन ने लोगो को राहत दी


शामली में तपती भीषण गर्मी में उपाध्याय चेतना मंच सेवा समिति संगठन ने लोगो को राहत दी
तपती भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए छबील लगाकर ठंडा शरबत का वितरण किया । हनुमान मिल रोड शामली पर स्व पदम उपाध्याय की दुकान के सामने छबील लगाई जिसका शुभारंभ उपाध्याय चेतना मंच संगठन के प्रदेशाध्यक्ष संजय उपाध्याय ने किया । चिलचिलाती गर्मी में राहगीरों वाहन चालकों ने ठंडा शरबत पीकर राहत की सास ली । संगठन के पदाधिकारियों ने आम जनता व वाहन चालकों को रोक - रोक कर तपती भीषण गर्मी में शरबत वितरित कर गर्मी से राहत दिलाई । आज उपाध्याय चेतना मंच संगठन क़े सौजन्य से शिविर लगाकर जनसेवा की,प्रदेश अध्यक्ष संजय उपाध्याय ने कहा कि जनता की सेवा करना बड़ा ही पुण्य का कार्य है । मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नही है । अखिल भारत योगी समाज के अध्यक्ष मुकेश उपाध्याय के कहा कि इससे बड़ी कोई ईश्वर भक्ति नही । सभी राहगीर उपाध्याय समाज के इस काम की बड़ी तारीफ करते नजर आए ।
शरबत वितरण करने वालो में युवा कमल उपाध्याय, सोनू उपाध्याय,प्रदेश सचिव रीना उपाध्याय, शामली नगर अध्यक्ष विनोद उपाध्याय, जिला महासचिव विपिन उपाध्याय,विकास उपाध्याय, विशेष उपाध्याय, राहुल उपाध्याय रहे। सभी का हर तरह से सहयोग रहा ।

शामली में मेरठ STF ने बड़ा एक्शन किया है. यहां जिले के झिनझिना थाना इलाके में मुस्तफा कग्गा गैंग के अरशद समेत 4 बदमाश को एनकाउंटर में किया ढेर

शामली के होटल राजमहल में भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के MLC माननीय बिच्छी लाल राजभर के शामली आगमन के अवसर पर भव्य स्वागत कार्यक्रम रखा गया
