•   Saturday, 05 Apr, 2025
Upadhyay Chetna Manch Seva Samiti organization gave relief to the people in the scorching heat of Sh

शामली में तपती भीषण गर्मी में उपाध्याय चेतना मंच सेवा समिति संगठन ने लोगो को राहत दी

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

शामली में तपती भीषण गर्मी में उपाध्याय चेतना मंच सेवा समिति संगठन ने लोगो को राहत दी

तपती भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए छबील लगाकर ठंडा शरबत का वितरण किया । हनुमान मिल रोड शामली पर स्व पदम उपाध्याय की दुकान के सामने छबील लगाई जिसका शुभारंभ उपाध्याय चेतना मंच संगठन के प्रदेशाध्यक्ष संजय उपाध्याय ने किया । चिलचिलाती गर्मी में राहगीरों वाहन चालकों ने ठंडा शरबत पीकर राहत की सास ली । संगठन के पदाधिकारियों ने  आम जनता व वाहन चालकों को रोक - रोक कर तपती भीषण गर्मी में शरबत वितरित कर गर्मी से राहत दिलाई । आज उपाध्याय चेतना मंच संगठन  क़े सौजन्य से शिविर लगाकर जनसेवा की,प्रदेश अध्यक्ष संजय उपाध्याय ने कहा कि जनता की सेवा करना बड़ा ही पुण्य का कार्य है । मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नही है । अखिल भारत योगी समाज के अध्यक्ष मुकेश उपाध्याय  के कहा कि इससे बड़ी कोई ईश्वर भक्ति नही । सभी राहगीर उपाध्याय समाज के इस काम की बड़ी तारीफ करते नजर आए ।
शरबत वितरण करने वालो में युवा कमल उपाध्याय, सोनू उपाध्याय,प्रदेश सचिव रीना उपाध्याय, शामली नगर अध्यक्ष विनोद उपाध्याय, जिला महासचिव विपिन उपाध्याय,विकास उपाध्याय, विशेष उपाध्याय, राहुल उपाध्याय रहे। सभी का हर तरह से सहयोग रहा ।

रिपोर्ट- अजीत कुमार श्रीवास्तव, शामली, सहारनपुर मण्डल
Comment As:

Comment (0)