उपाध्याय चेतना मंच ने दबंग भाजपा सभासद निशिकांत संगल के खिलाफ थाने में तहरीर दी


उपाध्याय चेतना मंच ने दबंग भाजपा सभासद निशिकांत संगल के खिलाफ थाने में तहरीर दी
शामली। वाराणसी की आवाज। उपाध्याय चेतना मंच संगठन के नगरअध्यक्ष विनोद उपाध्याय के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियो ने आज थाना कोतवाली पहुचकर शामली के दबंग भाजपा सभासद निशिकांत संगल के खिलाफ तहरीर दी । कल दिनांक 8 जून को दबंग सभासद ने उपाध्याय समाज के युवा व्यक्ति के साथ जाति सूचक शब्द , अभद्र व्यवहार, जान से मारने की धमकी दी जिसे लेकर उपाध्याय समाज मे आक्रोश फैल गया । आज शामली नगरअध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने कहा कि यदि दबंग भाजपा सभासद निशिकांत संगल पर कार्यवाही नही हुई तो उपाध्याय समाज धरने आंदोलन के लिए बाध्य होगा । आज नगरअध्यक्ष , प्रदेश अध्यक्ष संजय उपाध्याय, सहारनपुर मंडल अध्यक्ष अशोक उपाध्याय, फायर ब्रांड विकास उपाध्याय, राजेश उपाध्याय, सोनू उपाध्याय, मोंटी उपाध्याय, सुनील उपाध्याय आदि थाने में पहुंचे और दबंग के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है । पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है ।
रिपोर्ट- अजीत कुमार श्रीवास्तव, शामली, सहारनपुर मण्डल
शामली में मेरठ STF ने बड़ा एक्शन किया है. यहां जिले के झिनझिना थाना इलाके में मुस्तफा कग्गा गैंग के अरशद समेत 4 बदमाश को एनकाउंटर में किया ढेर

शामली के होटल राजमहल में भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के MLC माननीय बिच्छी लाल राजभर के शामली आगमन के अवसर पर भव्य स्वागत कार्यक्रम रखा गया
