•   Saturday, 05 Apr, 2025
Upadhyay Chetna Manch filed a complaint in the police station against the domineering BJP councilor

उपाध्याय चेतना मंच ने दबंग भाजपा सभासद निशिकांत संगल के खिलाफ थाने में तहरीर दी

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

उपाध्याय चेतना मंच ने दबंग भाजपा सभासद निशिकांत संगल के खिलाफ थाने में तहरीर दी

शामली। वाराणसी की आवाज। उपाध्याय चेतना मंच संगठन के नगरअध्यक्ष  विनोद उपाध्याय के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियो ने आज थाना कोतवाली पहुचकर शामली के दबंग भाजपा सभासद निशिकांत संगल के खिलाफ तहरीर दी । कल दिनांक 8 जून को  दबंग सभासद ने उपाध्याय समाज के युवा व्यक्ति के साथ जाति सूचक शब्द , अभद्र व्यवहार, जान से मारने की धमकी दी जिसे लेकर  उपाध्याय समाज मे आक्रोश फैल गया । आज शामली नगरअध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने कहा कि यदि दबंग भाजपा सभासद निशिकांत संगल पर कार्यवाही नही हुई तो उपाध्याय समाज धरने आंदोलन के लिए बाध्य होगा । आज नगरअध्यक्ष , प्रदेश अध्यक्ष संजय उपाध्याय, सहारनपुर मंडल अध्यक्ष अशोक उपाध्याय, फायर ब्रांड विकास उपाध्याय, राजेश उपाध्याय, सोनू उपाध्याय, मोंटी उपाध्याय, सुनील उपाध्याय आदि थाने में पहुंचे और दबंग के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है । पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है ।

रिपोर्ट- अजीत कुमार श्रीवास्तव, शामली, सहारनपुर मण्डल
Comment As:

Comment (0)