•   Saturday, 10 May, 2025
Upon receiving information Vaibhav Shukla the dynamic Brahmanal outpost incharge of Varanasi Police

वाराणसी थाना चौक के तेजतर्रार ब्रह्मनाल चौकी प्रभारी वैभव शुक्ला ने सूचना मिलते ही आनलाइन जुआ खेलाने वाले की 2 नफर शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार व दो अदद एण्ड्रायड मोबाइल व माल फड 1250 रूपया बरामद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना चौक के तेजतर्रार ब्रह्मनाल चौकी प्रभारी वैभव शुक्ला ने  सूचना मिलते ही आनलाइन जुआ खेलाने वाले की 2 नफर शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार व दो अदद एण्ड्रायड मोबाइल व माल फड 1250 रूपया बरामद

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर अपर पुलिस आयुक्त अपराध व अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था एवं मुख्यालय महोदय द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक चौक कमिश्नरेट वाराणसी श्री विमल कुमार मिश्रा की टीम द्वारा दिनांक 09.05.2025 को मुखबिर खास की सूचना पर चौखम्भा के पास हनुमान बक्श गोस्वामी ट्रस्ट नामक दुकान पर आनलाइन जुआ खेलने व खेलाने वाले अभियुक्तगण अमित शर्मा पुत्र स्व० मुरारी लाल शर्मा, निवासी सी. के 5/31, गोला गली, थाना चौक, वाराणसी, उम्र करीब 46 वर्ष व शशिकान्त गुप्ता पुत्र स्व० अवध बिहारी प्रसाद, निवासी सी के 58/29, रेशम कटरा, थाना चौक, वाराणसी उम्र करीब 55 वर्ष को दिनांक 09.05.2025 समय 18.10 बजे को गिरफ्तार किया गया तथा उसके पास से माल फड 1250/-रूपया व 02 अदद एण्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरण -

दिनांक 09.05.2025 को मुखबिर खास की सूचना थी कि दो व्यक्ति चौखम्भा के पास हनुमान बक्श गोस्वामी ट्रस्ट नामक दुकान पर आनलाइन व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर आनलाइन जुआ खेल व खेला रहा है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्र थाना चौक की पुलिस टीम मौके पर पहुँची तो उक्त स्थान पर 02 व्यक्ति मोबाइल लिये खड़े थे पुलिस बल को देखकर मोबाइल कुछ दूरी पर फेक दिया तथा भागने की कोशिश करने लगा, पुलिस बल द्वारा पकड़कर पूछताछ की गयी तो बताया कि हम अपने मोबाइल में भाग्यलक्ष्मी नाम का ग्रुप बनाकर जुआ खेलवाते है, जो लोग ग्रुप में जुड़कर अपने-अपने मोबाइल से नम्बर बताते है यदि आनलाइन वह नम्बर निकल गया तो वे जीत जाते है। पकड़े गये अभियुक्तगण के पास से 2 अदद मोबाइल एण्ड्रायड मोबाइल व माल फड के 1250/- रुपये बरामद किया गया है। फर्द बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान -

दिनांक 09.05.2025 समय 18.10 बजे स्थान चौखम्भा के पास हनुमान बक्श गोस्वामी ट्रस्ट नामक दुकान पर थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी।

बरामदगी का विवरणः-

2 अदद मोबाइल

माल फड के 1250/- रूपया बरामद।

नाम व पता अभियुक्तगणः-

1. अमित शर्मा पुत्र स्व० मुरारी लाल शर्मा, निवासी सी. के 5/31, गोला गली, थाना चौक, वाराणसी, उम्र करीब 46 वर्ष, 2. शशिकान्त गुप्ता पुत्र स्व० अवध बिहारी प्रसाद, निवासी सी के 58/29, रेशम कटरा, थाना चौक, वाराणसी उम्र करीब 55 वर्ष।

अपराध का विवरणः-

1. मु0अ0सं0-51/2025 धारा 13 जुआ अधिनियम थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी।

पूछताछ विवरणः - पकड़े गये व्यक्तियों से पूछताछ किया गया तो बताये कि मेरा नाम व्यक्ति अमित शर्मा पुत्र स्व० मुरारी लाल शर्मा, निवासी सी. के 5/31, गोला गली, थाना चौक, वाराणसी, उम्र करीब 46 वर्ष व शशिकान्त गुप्ता पुत्र स्व० अवध बिहारी प्रसाद, निवासी सी के 58/29, रेशम कटरा, थाना चौक, वाराणसी उम्र करीब 55 वर्ष है। हम अपने मोबाइल में भाग्यलक्ष्मी नाम का ग्रुप का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर जुआ खेलते व खेलवाते है। जो लोग ग्रुप में जुड़कर अपने-अपने मोबाइल से नम्बर बताते है यदि आनलाइन वह नम्बर निकल गया तो वे जीत जाते है। मेरे पास से जो भी रुपये बरामद हुए है वह जुए में जीते हुए रुपये है।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण -

01. प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी।

02. उ0नि0 वैभव कुमार शुक्ला थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी।

03. प्रशि०उ०नि० मनीष सिंह थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी।

04. का0 चन्दन कुमार पाण्डेय थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी।

05. का0 आनन्द कुमार थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी।

सोशल मीडिया सेल

पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)