Uttar Pradesh Chandauli Sadar Kotwali Police got a big success 230 boxes of illegal English liquor r
उत्तर प्रदेश चन्दौली सदर कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी कन्टेनर से 230 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद 4 शातिर तस्कर गिरफ्तार


Varanasi ki aawaz
इस वक्त की सबसें बड़ी खबर उत्तर प्रदेश चंदौली से जहां सदर कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,कन्टेनर से 230 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद 4 शातिर तस्कर गिरफ्तार
कन्टेनर में सेकेंड स्पेस बनाकर की जा रही तस्करी चंदौली पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब की खेप लक्जरी कार व कंटेनर में भरी 230 पेटी अवैध शराब बरामद बरामद शराब की कीमत 40 लाख हरियाणा से बिहार लेकर जा रहे थे शराब की खेप नए साल के जश्न में होना था उपयोग वाहनों के नम्बर प्लेट बदलकर करते थे तस्करी गिरफ्तार अभियुक्त बिहार व हरियाणा के है निवासी T7 सदर कोतवाली क्षेत्र के जिला अस्पताल के समीप हुई गिरफ्तारी
आइए देखिए क्या कहते हैं विनय कुमार सिंह ए एसपी चंदौली,
वीकेए नेशनल न्यूज चैनल उत्तर प्रदेश चंदौली से पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट

करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
