•   Saturday, 19 Apr, 2025
Varanasi 30 lakh extortion vicious accused arrested with cash six lakh 60 thousand rupees 01 nos mot

वाराणसी 30 लाख रंगदारी वसुलने वाले शातिर अभियुक्तगण नकद छ लाख 60 हजार रूपये 01 अदद मोटरसाइकिल 03 अदद मोबाइल के साथ गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी 30 लाख रंगदारी वसुलने वाले शातिर अभियुक्तगण नकद छ लाख 60 हजार रूपये 01 अदद मोटरसाइकिल 03 अदद मोबाइल के साथ गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी महोदय के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी महोदय व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध महोदय के कुशल निर्देशन में तथा थानाध्यक्ष अनिल कुमार साहु के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों एवं चोरी/वाहन चोरी/ रंगदारी से सम्बन्धित विवेचना के सफल अनावरण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चौकी प्रभारी औरंगाबाद उ0नि0 जयन्त कुमार दूबे व थाना स्थानीय की क्राइम टीम व क्राइम ब्रांच कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा दिनांक 01.08.2022 को रंगदारी/गुण्डा टैक्स मांगने/वसुलने वाले अभियुक्तगण अनुभव गुप्ता पुत्र सूरज प्रसाद गुप्ता नि0 डी 48/79 मिसिर पोखरा नियर लक्ष्मी मन्दिर थाना लक्सा वाराणसी उम्र लगभग 22 वर्ष व उसके एक अन्य साथी को लालकुटी, थाना लक्सा से समय करीब 23.40 बजे गिरफ्तार किया गया । दोनो अभियुक्तों ने मिलकर कपड़ा व्यवसायी नरेन्द्र गुप्ता से सेल्सटैक्स अधिकारी राजेन्द्र बनकर उनके व्यापारिक माल जब्त कराने की धमकी तथा उनको तथा उनके परिवार को किडनैप कर जान से मारने की धमकी देते हुए कुल तीस लाख रूपये रंगदारी के रूप मे वसूले थे। 

पूछताछ मे अभियुक्तगणों ने बताया कि साहब हम लोग विभिन्न तिथियों पर पहली बार दि0 10.02.22 को टाटा कन्सल्टेन्सी सर्विसेस कार्यालय के बगलवाले गली मे एक लाख रूपये तथा दूसरी बार दि0 16.03.22 को कबीर बाबा आश्रम लहरतारा के पास दो लाख रूपये तथा तीसरी बार दि0 13.04.22 को ब्राडवे होटल के पास दस लाख रूपये चौथी बार दि0 17.05.22 को पन्द्रह लाख रूपये मड़ौली पुलिस चौकी जाने वाले मार्ग पर तथा पांचवी बार 23.05.22 को पुनः ब्राडवे होटल के पास दो लाख रूपये रंगदारी के रूप मे वसूले थे। 

इस तरह हम दोनो ने मिलकर कुल तीस लाख रूपये रंगदारी के रूप मे वसूले थे। पकडे गए आरोपियों के जामा तलाशी लेने पर एक वीवो कम्पनी का काले रंग का मल्टीमीडिया एन्ड्रायड मोबाइल, एक एप्पल कम्पनी का आईफोन मोबाइल, एक अदद Itel कम्पनी का कीपैड मोबाइल व 6 लाख 60 हजार रूपय बरामद हुए। 

गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध माननीय उच्च न्यायालय एवं मानवाधिकार आयोग के दिये गये आदेशों निर्देशों का पालन करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अपराध का विवरण:-
मु0अ0सं0 51/2022 धारा 420,506,386,411 भा0द0वि0 थाना लक्सा, कमिश्नरेट वाराणसी
गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान:-
01.08.2022 समय 23.40, गिरफ्तारी स्थान लालकुटी, थाना लक्सा, कमिश्नरेट वाराणसी
बरामदगी का विवरण:-
1. 6 लाख 60 हजार रूपये ( दोनो अभियुक्तों के कब्जे से)
2. 01 अदद वीवो कम्पनी का काले रंग का मल्टीमीडिया एन्ड्रायड मोबाइल,
3. 01 अदद एप्पल कम्पनी का आईफोन मोबाइल,
4. 01 अदद Itel कम्पनी का कीपैड मोबाइल
5. 01 अदद पैशन एक्सप्रो मोटरसाइकिल वाहन संख्या UP65BU4324
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम: –
1. उ0नि0 श्री जयन्त कुमार दूबे, चौकी प्रभारी औरंगाबाद, थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी
2. उ0नि0 श्री विनीत कुमार गौतम, क्राइम टीम प्रभारी, थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी
3. का0 राकेश यादव, थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी
4. का0 जितेन्द्र यादव, क्राइम टीम, थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी
क्राइम ब्रांच कमिश्नरेट वाराणसी की टीम
1. उ0नि0 राजकुमार पाण्डेय, क्राइम ब्रांच, कमिश्नरेट वाराणसी
2. उ0नि0 बृजेश मिश्रा, क्राइम ब्रांच, कमिश्नरेट वाराणसी
3. का0 मृत्यूजंय सिंह, क्राइम ब्रांच, कमिश्नरेट वाराणसी
4. का0 आलोक मौर्या, क्राइम ब्रांच, कमिश्नरेट वाराणसी
5. का0 आशीष कुमार सिंह, क्राइम ब्रांच, कमिश्नरेट वाराणसी
6. का0 शक्तिधर पाण्डेय, क्राइम ब्रांच, कमिश्नरेट वाराणसी
7. का0 अमित शुक्ला, क्राइम ब्रांच, कमिश्नरेट वाराणसी
8. का0 दिवाकर वत्स, क्राइम ब्रांच, कमिश्नरेट वाराणसी
9. का0 संतोष कुमार यादव, क्राइम ब्रांच, कमिश्नरेट वाराणसी
10. का0 शिवबाबू, क्राइम ब्रांच, कमिश्नरेट वाराणसी
11.का0 वीरेन्द्र यादव, क्राइम ब्रांच, कमिश्नरेट वाराणसी

सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त,
जोन काशी
कमिश्नरेट वाराणसी।

रिपोर्ट- डा. सुनील जायसवाल. चीफ एडिटर
Comment As:

Comment (0)