वाराणसी अक्षत वितरण अभियान की पूर्व संध्या पर अक्षत वितरण टोली शोभा यात्रा निकाली गई


अक्षत वितरण टोली शोभा यात्रा निकली
वाराणसी अक्षत वितरण अभियान की पूर्व संध्या पर अक्षत वितरण टोली शोभा यात्रा निकाली गई
शोभा यात्रा डोमरी स्थित हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर सभी बस्तियों और मुहल्लों से होते रामनगर में मां मंशा देवी मंदिर होते पड़ाव स्थित पं दीनदयाल उपाध्याय सांस्कृतिक संकुल पर समाप्त हुआ।
अक्षत वितरण टोली द्वारा एक जनवरी से 15 जनवरी तक सभी सनातनी हिन्दू परिवार में अयोध्या में पूजित अक्षत का वितरण किया जाएगा। विश्व हिन्दू परिषद के नेतृत्व में सभी रामभक्तो के द्वारा घर घर जाकर अक्षत, राम मंदिर का चित्र और एक पंपलेट जिसमें अयोध्या स्थित भव्य रामलला के मंदिर का विवरण है,प्रदान किया जाएगा। साथ ही सभी से आग्रह किया जाएगा कि प्राण प्रतिष्ठा के समय वे अपने बस्ती मुहल्ले में स्थित मंदिर में एकत्र हो कर भजन कीर्तन करते हुए सायंकाल अपने अपने घरों में दीप जलाकर भगवान का आभार प्रकट करें। अक्षत वितरण टोली शोभा यात्रा में प्रमुख रूप से राजेश रंजन ,डा राजेन्द्र, श्रीराम पांडेय, पन्ना लाल, राघवेन्द्र , विज्ञान, श्याम सहित कुल 120 टोली प्रमुख और विश्व हिन्दू परिषद के महिला पुरुष कार्यकर्ता शामिल थे।

करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
