•   Saturday, 19 Apr, 2025
Varanasi BHEL Bharat Heavy Electricals Ladies Club Celebrated Hariyali Teej and Sawan Celebration Ay

वाराणसी बी एच ई एल भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लेडिज क्लब की ओर से सफायर ग्रेण्ड में हरियाली तीज एंव सावन सेलिब्रेशन आया सावन झूम के हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी बी एच ई एल भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लेडिज क्लब की ओर से  सफायर ग्रेण्ड में हरियाली तीज एंव सावन सेलिब्रेशन आया सावन झूम के हर्षोल्लास के साथ मनाया गया


बी एच. ई. एल (भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स. एच. ई. एल (भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स वाराणसी) लेडिज क्लब की ओर से रविवार को कैण्ट स्थित होटल सफायर ग्रेण्ड में हरियाली तीज एंव सावन सेलिब्रेशन 'आया सावन झूम के' हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर सभी महिलाओं ने सावन एंव तीज से जुड़ा श्रृंगार किया एवं बारिश के गीत जैसे 'पिया मेंहदी मंगवा दा मोती झील से' एवं 'कैसे खेले जइबू सावन में कजरिया' जैसे मनमोहक कजरी गीत गाए एवं नृत्य किया। सावन क्वीन श्रीमति रीना को चुना गया। सदस्यों में रेनू, शारदा,शिवानी पांडे, प्रीती,  श्वेता, सोमा, पूनम, प्रियंका,  प्रतिभा, दीपिका, नीलू, शिखा,ज्योति,पूजा, भावना, लक्ष्मी, अपराजिता, सीमा, छवि ,ज्योति बरनवाल, नीलम, 
उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का स्वागत एवं संचालन अनुपमा ने किया I सोमा ने विभिन्न खेल खेलाए भारती ने टैलेंट  शो करवाये I कार्यक्रम का आयोजन  शिवानी ने किया I

रिपोर्ट- रोहित सेठ..सिटी संवाददाता. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)