•   Saturday, 19 Apr, 2025
Varanasi Baragaon Kudi Sattanpur Link Road is full of dirt and pedestrians are forced to walk on it

वाराणसी बड़ागांव कुडी सत्तनपुर लिंक मार्ग गंदगी से भरपूर राहगीर उसी पर चलने को मजबूर

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी बड़ागांव कुडी सत्तनपुर लिंक मार्ग गंदगी से भरपूर राहगीर उसी पर चलने को मजबूर

 

जहां हर तरफ स्वच्छ भारत के तहत स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है वहीं बड़ागांव ब्लाक अंतर्गत कुड़ी ग्राम सभा में कुड़ी से सत्तनपुर, हाथी, जंसा होते हुए वाराणसी पहुंचने का छोटा मार्ग है जो इस समय कुड़ी बाजार के आगे मुख्य मार्ग से सटा हुआ आबादी के बीचोंबीच बहुत ही नरकीय स्थिती मे है। 
इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ो लोग अपने वाहनों से गुजरते है। ज्यादातर लोग बाइक से और पैदल भी वरुणा नदी तक जाते है।
अक्सर कोई न कोई बाइक सवार वहां एकत्र हुए गंदे पानी मे गिरकर चोटिल हो ही जाता है तथा पैदल जाने वाले भी बच बचाकर ही निकलते है लेकिन गंदा/शिवर का पानी लग ही जाता है। 
ठीक वही पर चौरा माता का मंदिर भी है जहां पर गांव की महिलाएं जिनके बच्चो की शादी है वह दूर से ही रकम वगैरह चढ़ाकर वापस हो जा रहे है।
इसके बावजूद वहां अगल बगल मे रहने वाले धड़ल्ले से अपने अपने घरो से पानी बहा रहे है।

रिपोर्ट- विकास दत्त मिश्रा. जिला वाराणसी
Comment As:

Comment (0)