•   Saturday, 19 Apr, 2025
Varanasi Breath Easy releases medical magazine

वाराणसी ब्रेथ ईजी ने किया मेडिकल पत्रिका का विमोचन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी ब्रेथ ईजी ने किया मेडिकल पत्रिका का विमोचन


ब्रेथ ईजी चेस्ट फाउंडेशन फॉर ह्यूमैनिटी एवं ब्रेथ ईजी चेस्ट सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल (अस्सी, वाराणसी) के संयुक्त तत्वाधान से विगत दिनों होटल रेडिसन, वाराणसी में ब्रेथ ईजी पत्रिका ; बी ई टाइम्स का विमोचन किया गया जिसमे वर्तमान स्थिति के सबसे गंभीर व महत्वपूर्ण विषय  को चुना गया । इस पत्रिका का विमोचन मुख्य अतिथि आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री डा. दयाशंकर मिश्र दयालु, डॉ राजेंद्र प्रसाद (प्रोफेसर व विभागाध्यक्ष – एरा मेडिकल कॉलेज), राहुल चंदोला (मैक्स हॉस्पिटल, दिल्ली), ),  डॉ. ए.के पाण्डेय (गैलेक्सी हॉस्पिटल, वाराणसी), डॉ. आर.के सिंह (एस.जी.पी.जी.आई, लखनऊ) एवं ब्रेथ ईजी के निदेशक  डॉ एस.के पाठक (वरिष्ठ टी.बी, श्वास एवं एलर्जी रोग विशेषज्ञ) ने संयुक्त रूप से किया I 
पत्रिका के संपादक  डॉ एस.के पाठक द्वारा इस मेडिकल पत्रिका में वर्तमान स्थिति के सबसे गंभीर व महत्वपूर्ण विषय  को चुनते हुए लंग अटैक(  श्वांस की गंभीर बीमारी ) पर अपना लेख प्रस्तुत किया है ,पत्रिका में  स्वस्थ संबंधी कई महत्व पूर्ण विषय पर आम जनता के लिए आम भाषा में  विश्लेषण  किया गया हैं I डा एस के पाठक ने बताया की ये मेडिकल पत्रिका  ब्रेथ ईजी  चेस्ट हॉस्पिटल अस्सी वाराणसी।

रिपोर्ट- रोहित सेठ..सिटी संवाददाता. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)