•   Sunday, 20 Apr, 2025
Varanasi Chitaipur Police arrested a youth with 607 grams of ganja

वाराणसी चितईपुर पुलिस ने 607 ग्राम गांजा के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी चितईपुर पुलिस ने 607 ग्राम गांजा के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार


वाराणसी:-चितईपुर पुलिस ने 607 ग्राम गांजा के साथ मालवीय नगर सुसवाही से एक युवक को किया गिरफ्तार सब इंस्पेक्टर दुर्गेश सिंह ने बताया कि अल सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक गांजा के साथ सुसवाही इलाके में घूम रहा है सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआई दुर्गेश सिंह ने अपने हमराहीयों के साथ मालवीय नगर कॉलोनी पहुंचे जहां देखा कि एक युवक इंद्रलोक अस्पताल के बोर्ड के पास खड़ा है पुलिस को देखकर युवक भागने लगा घेराबंदी करके युवक को पकड़कर तलाशी लेने पर युवक के पास से 607 ग्राम गांजा बरामद हुआ पुलिस के अनुसार युवक का नाम मुकेश कुमार गुप्ता है इसके ऊपर चितईपुर थाने में पहले से एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज हैं काफी दिनों से पुलिस को तलाश थी गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई दुर्गेश कुमार सिंह, एसआई अंकित कुमार सिंह, कांस्टेबल राजीव सिंह, कांस्टेबल कमल किशोर, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार शर्मा, कांस्टेबल रोहित कुमार राय, और कांस्टेबल रवि प्रकाश सरोज मुख्य रूप से शामिल रहे।

रिपोर्ट- जय चंद.वाराणसी
Comment As:

Comment (0)