•   Sunday, 20 Apr, 2025
Varanasi Deputy District Magistrate and Circle Officer held peace committee meeting at Sultankeshwar

वाराणसी उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने सुलटंकेश्वर मंदिर में की पीस कमेटी की बैठक

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने सुलटंकेश्वर मंदिर में की पीस कमेटी की बैठक


वाराणसी:-रोहनिया थाना क्षेत्र के माधोपुर स्थित सुलटंकेश्वर मंदिर पर आगामी त्यौहार सावन व बकरीद को ध्यान में रखते हुए पीस कमेटी की बैठक सुलटंकेश्वर मंदिर परिसर में किया गया जिसमें मुख्य रुप से उप जिला अधिकारी गिरीश कुमार द्विवेदी ,क्षेत्राधिकारी सदर अखिलेश राय , रोहनिया थाना प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा सहित अखरी चौकी प्रभारी धीरेंद्र तिवारी के साथ माधवपुर गांव के प्रधान पति राजकुमार व मंदिर के पुजारी व व्यापारियों संग बैठक की गई बैठक में मुख्य रूप से मंदिर में सुरक्षा की दृष्टि से बैरियर बैरिकेडिंग साइकिल स्टैंड वाहन स्टैंड श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बैठक की गई जिसके बाद एसडीएम व प्रभारी निरीक्षक ने सुलटंकेश्वर दरबार में दर्शन पूजन किया।

रिपोर्ट- जय चंद.वाराणसी
Comment As:

Comment (0)