•   Sunday, 20 Apr, 2025
Varanasi EP 95 ro struggle committee meeting in Varanasi

वाराणसी ईपी 95 राo संघर्ष समिति ने वाराणसी में की बैठक

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी ईपी 95 राo संघर्ष समिति ने वाराणसी में की बैठक

न्यूनतम पेन्शन 7000 मंहगाई भत्ता के साथ सेवा निवृत्त कर्मचारियों की चिकित्सकीय सुविधा / आयुष्मान भारत योजना के अन्तगर्त देने तथा अन्य मांगों के लिये अन्तिम दम तक संघर्ष करने का लिया संकल्प ||
 

वाराणसी :-  ईपी 95 राo संघर्ष समिति वाराणसी की अवधेश पाण्डेय अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई बैठक में वक्ताओं में न्यूनतम पेन्शन 7000+ मंहगाई भत्ता के साथ सेवा निवृत्त कर्मचारियों की चिकित्सकीय सुविधा / आयुष्मान भारत योजना के अन्तगर्त देने तथा अन्य मांगों के लिये अन्तिम दम तक संघर्ष करने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने भारत सरकार व ईपीएफ कमिश्नर को कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि समय रहते हमारी मांगो पर निर्णय नहीं लिया तो 08 अगस्त 2022 को दिल्ली में व्यापक प्रदर्शन करने को बाध्य होगे |

वक्ताओं में संगठन के कमाण्डर अशोक राऊत, महामंत्री  विरेन्द्र राजावत, कोलकाता पश्चिम बंगाल के को-आडिनेटर सपनदत्ता, सरिता नारखड़े, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के०एस० तिवारी, उप सचिव ओमशंकर तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव, कार्यकारिणी अध्यक्ष सी०वी० सिंह, एस० के० श्रीवास्तव, वीoमीo मिश्रा , कमलाकर त्रिपाठी, शिवकुमार सिंह, मो०अली ने अपने विचार व्यक्त करते हुये 08 अगस्त 2022 को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का अनुरोध किया || 

सभा का संचालन रमेश कुमार सिंह एवं समापन अवधेश पाण्डेय ने किया ||

रिपोर्ट- रोहित सेठ..सिटी संवाददाता. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)