•   Saturday, 19 Apr, 2025
Varanasi Human Interest Health Testing Camp and Rotary Banaras Initiative for the Prevention of Comm

वाराणसी मानव हित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और संचारी रोग के रोकथाम हेतु रोटरी बनारस की पहल

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी मानव हित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और संचारी रोग के रोकथाम हेतु रोटरी बनारस की पहल

रोटरी क्लब बनारस द्वारा छात्रों हेतु स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन प्राथमिक विद्यालय भिखारीपुर में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में  रोटरी मंडल सचिव रो दीपक अस्थाना जी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष रो. नीरज अग्रवाल, क्लब ट्रेनर रो. मुकेश पाठक, कन्वीनर रो. डॉक्टर कर्म राज सिंह और कोऑर्डिनेटर रो .रुपेश शर्मा ने की। पूर्व पार्षद अजय गुप्ता जी ने भी स्कूल से संलग्न  भिखारीपुर कुंड का अवलोकन कराया और रोटरी सदस्यो ने वृक्षारोपण हेतु जिम्मेदारी ली ।।।।
90 बच्चों का आंख दांत और बाल संचारी  रोग विशेषज्ञों द्वारा पूर्व परीक्षण किया गया। इस मौके पर डॉ नंदिनी सिंह दंत रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर प्रीति अग्रवाल नेत्र रोग विशेषज्ञ और डॉक्टर कंचना शुक्ला बाल रोग विशेषज्ञ ने अपनी निशुल्क सेवाएं दी और क्लब के वरिष्ठ सदस्य डॉ बीके शुक्ला द्वारा फ्री दवाइयों का वितरण किया गया, विद्यालय की प्रधानाचार्य ज्योति श्रीवास्तव द्वारा सभी रोटेरियन का स्वागत किया गया। डा कर्म राज सिंह ने कैंप का आयोजन हेतु धन्यवाद ज्ञापन और आगे विद्यालय प्रांगण सुंदरीकरण पर  बने रहने की रोटरी की तत्परता जाहिर की।।। इस मौके पर क्लब के सदस्य रो विजय जयसवाल रो विशाल सिंह रो राकेश कोचर रो राजीव पांडे रो रमेश तिवारी,रो राम नारायण यादव आदि सदस्य उपस्थित रहे।
सही नेत्र  स्वास्थ्य,दांत हाइजीन और मौसमी बुखार से बचाव हेतु शिक्षको को भी बोध कराया गया तथा बाल अवस्था के संचारी रोग हेतु जागृत किया गया।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)