वाराणसी थाना फूलपुर पुलिस ने दिखाया अनुकरणीय दक्षता तीन अपहृताओं को किया सुरक्षित बरामद


वाराणसी थाना फूलपुर पुलिस ने दिखाया अनुकरणीय दक्षता तीन अपहृताओं को किया सुरक्षित बरामद
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में, अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम और गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन एवं अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में, तथा सहायक पुलिस आयुक्त पिंडरा के कुशल नेतृत्व में, दिनांक 20.04.2025 को थाना फूलपुर पुलिस टीम ने मु0अ0सं0-109/2025, धारा 137(2), 87 बीएनएस से संबंधित तीन अपहृताओं को सुरक्षित बरामद किया।
*घटना का विवरण:*
दिनांक 17 अप्रैल 2025 को वादी की तीन पुत्रियाँ पिंडरा बाजार जाने के लिए घर से निकलीं, परंतु वापस नहीं लौटीं। काफी खोजबीन के बाद भी जब वे नहीं मिलीं, तो वादी द्वारा दिनांक 18 अप्रैल 2025 को थाना फूलपुर में लिखित तहरीर दी गई। पुलिस ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए अभियोग पंजीकृत किया और जांच प्रारंभ की। प्रभारी निरीक्षक फूलपुर द्वारा गठित पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की। अपहृताओं की बरामदगी के लिए, जिन व्यक्तियों से उनका संवाद हो रहा था, उनसे सख्ती से पूछताछ की गई। सर्विलांस सेल व जालौन पुलिस की मदद और निरंतर प्रयासों से, लड़कियों को सुरक्षित बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई।
*पूछताछ विवरण*
पूछताछ के दौरान महिला द्वारा बताया गया कि उसकी काल्पी, जालौन के रहने वाले छोटू अहिरवार और एक नाबालिग लड़के के साथ फोन पर बातचीत होती थी। वह अपनी मर्जी से उनके साथ अपनी बेटी व दो भतीजियों को लेकर दिल्ली घूमने गयी थी ।
थाना फूलपुर व सर्विलांस सेल पुलिस टीम का का इस अभियान में महत्वपूर्ण योगदान रहा। गुमशुदा/पीड़िता को सुरक्षित पाकर, उनके परिजनों द्वारा पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।
*सोशल मीडिया सेल*
*पुलिस उपायुक्त*
*गोमती ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी*
रिपोर्ट- अश्विनी जायसवाल, वाराणसी
वाराणसी जनपद में भ्रामक एवं तथ्यहीन खबर प्रकाशित प्रसारित करने हेतु विभिन्न इलेक्ट्रानिक एवं प्रिन्ट मीडिया समूह को दिया गया नोटिस
