•   Sunday, 20 Apr, 2025
Varanasi Rajasthani fair decorated with colorful costumes a sunny wind was seen in the Rajasthani fa

वाराणसी रंग बिरंगे परिधानों से सजा राजस्थानी मेला राजस्थानी मेले में दिखी सांवनी बयार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी रंग बिरंगे परिधानों से सजा राजस्थानी मेला राजस्थानी मेले में दिखी सांवनी बयार

 

राखीया रही आकर्षण का केंद्र।
मारवाड़ी युवा मंच वाराणसी गंगा शाखा शहर की अग्रणी महिला शाखा है जो विगत 22 वर्षों से सावन महीने में राजस्थानी मेले का आयोजन करती आ रही है संस्था द्वारा सोमवार कन्टोमेन्ट नदेसर  स्थित सूर्या होटल में राजस्थानी मेला का आयोजन किया गया मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि वाराणसी की  मेयर  मृदुला जायसवाल, सनबीम स्कूल से पूजा मधोक, समाज सेवीका दोप्रदी रतेरिया, संस्था की अध्यक्षा  रजनी  कनोडिया ,ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मेले में मुख्य आकर्षण कोलकाता की राखियां भदोही  के कारपेट जयपुर का बंधेज साड़ी सूट  चादर, और लखनऊ कीचिकनकारी कुर्ती सूट अहमदाबाद का दोहर गिफ्ट आइटम, थी। महिलाओं ने डिज़ाइनर ड्रेस के साथ ज्वैलरी साज सज्जा के सामानों के स्टालों पर खरीदारी की साथ ही चटपटी चाट का लोगों ने लुप्त उठाया । मेले  में आई महिलाओं ने लकी ड्रा के जरिए उपहार भी जीते। अतिथियों ने सराहना करते हुए कहा कि ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां महिलाओं को अपनी जरूरतों का सामान एक ही जगह मिल जाता है । मेले का मुख्य उद्देश  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व पॉलिथीन का बहिष्कार करना है। व महिलाओं का विकास व उनको स्वावलंबी बनाना होता है मेले के माध्यम से ही हम अपनी संस्कृति को भी जीवित रखते हैं।इस मेले की संयोजिका मधु तुलस्यान नीतू मुरारका शालिनी शाह, अध्यक्षा रजनी कानोड़िया सचिव नेहागिनोडिया , प्रचार मंत्री निशा अग्रवाल ,सरोज तुलस्यान, , क्षमा अग्रवाल,   कोषाध्यक्ष अनिता सिंघानिया, मीनू पोद्दर, बबिता अग्रवाल, प्रांतीय अध्यक्ष  स्मिता लोहिया, नित्या पोद्दार वंदना रतेरिया आदि उपस्थित थीं।

रिपोर्ट- रोहित सेठ..सिटी संवाददाता. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)