•   Saturday, 19 Apr, 2025
Varanasi Shiv Sainiks cleaned the temple by performing kar seva in Baba Vishwanath temple

वाराणसी शिवसैनिकों ने बाबा विश्वनाथ मंदिर में कारसेवा कर किया मंदिर की साफ सफाई

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी शिवसैनिकों ने बाबा विश्वनाथ मंदिर में कारसेवा कर किया मंदिर की साफ सफाई


वाराणसी:-शिवसैनिकों के पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार सैकड़ो की संख्या में शिवसैनिक वाराणसी महानगर प्रमुख धनंजय तिवारी के नेतृत्व में टाउन हॉल में एकत्रित होकर मटको में गंगाजल भर कर बाबा विश्वनाथ मंदिर में कारसेवा करने के लिये अपराह्न 12 बजे प्रस्थान किये गेट नंबर चार की तरफ से शिवसैनिकों का जत्था मंदिर में प्रवेश कर मंदिर को गंगाजल से धोकर साफ सफाई की पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार एसीपी दशस्वमेध अवधेश पाण्डेय अपने दल बल के साथ उपस्थित थे ।
लगभग दो घंटे मंदिर की साफ सफाई कर शिवसैनिकों ने बाबा विश्वनाथ व माता अन्नपूर्णा का दर्शन पूजन किया।
कार्यक्रम का नेतृत्व महानगर प्रमुख धनंजय तिवारी ने किया तथा इसमें प्रमुख रूप से अजय चौबे ,अंकित शर्मा,प्रदीप पाण्डेय,राजाराम तिवारी,हरिनारायण कांस्यकर, बचानू विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट- अनुराग पाण्डेय. संवाददाता वाराणसी
Comment As:

Comment (0)