वाराणसी व्यापार मंडल ने जीएसटी के परिवर्तित दरों पर की चर्चा


Varanasi ki aawaz
वाराणसी व्यापार मंडल ने जीएसटी के परिवर्तित दरों पर की चर्चा
वाराणसी काशी बिस्किट एंड कन्फेक्शनरी व्यापार मंडल संबद्ध वाराणसी व्यापार मंडल द्वारा जीएसटी के परिवर्तित दरो को लेकर पराड़कर भवन में व्यापार मंडल के अध्यक्षा अजीत सिंह बग्गा ने की चर्चा ।
जिसमे मुख्य रूप से महामंत्री रमेश निरंकारी कविंद्र जायसवाल मनीष गुप्ता उपस्थित रहे
रिपोर्ट- रोहित सेठ..सिटी संवाददाता. वाराणसी
करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
