•   Monday, 07 Apr, 2025
Varanasi celebrated the birth anniversary of Aghoracharya Baba Siddhartha Gautam Ram ji with pomp an

वाराणसी धूमधाम एवं उत्साह के साथ मनाई गई अघोराचार्य बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी की जयंती

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान

वाराणसी धूमधाम एवं उत्साह के साथ मनाई गई अघोराचार्य बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी की जयंती

वाराणसी, 01 मई 2022, 'अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान,क्रीं कुण्ड' शिवाला-वाराणसी  के व्यवस्थापक श्री अरुण सिंह की अध्यक्षता में  हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी *दिनांक 01 मई,2022 रविवार को सम्पूर्ण संसार में अघोर-परंपरा के आचार्य, पीठाधीश्वर अघोराचार्य बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी, की जयंती धूमधाम एवं उत्साह के साथ मनाई गई* । ग़ौरतलब है कि विगत दो वर्षों से वैश्विक महामारी कोरोना के चलते बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी की जयंती, सभी अनुयायियों द्वारा, आभासी माध्यम से अपने-अपने घरों में ही मनाई जा रही थी । अरुण सिंह के मुताबिक़ परिस्थितियों के सामान्य होने  के पश्चात इस वर्ष बाबा की जयंती मनाने का फ़ैसला लिया गया । जयंती के तहत कीनाराम आश्रम में सभी समाधियों का श्रृंगार कर उन्हें धूप ,दीप, ध्यान  पुष्प-प्रसाद आदि समर्पित किया गया ।  साथी ही, *आश्रम में स्थापित, विभिन्न विग्रहों ,धूनी एवं अघोराचार्य कीनाराम बाबा एवं अघोरेश्वर महाप्रभु की प्रतिमाओं के सम्मुख अनुयायियों द्वारा विधिवत हवन ,पूजन एवं प्रार्थनाओं का दौर भी सुबह से शाम तक चलता रहा* ।
*इस अवसर पर दिव्यांगजनो को ट्राइसाइकिल एवं गरीब जरूरतमंद लोगों को  साइकिल भी वितरित की गयी* । *वितरण का कार्य समाजिक संस्था 'अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान' (ABKASESS) वाराणसी की  महिला मंडल विंग के तत्त्वाधान में किया गया* । इस अवसर पर महिला मंडल की संगीता सिंह, चिंता ओझा, सुनीता सिंह, नीलम पाण्डेय, बरखा सिंह, बंटी सिंह, आरती सिंह सहित महिला मण्डल की कई सदस्या मौज़ूद थीं । ABKASESS समाज की अग्रणी सेवी संस्था है जो हमेशा से, मानवीय सहायता के ज़रिये, ज़रुरतमंदों तक पहुँचने का प्रयास करती है ।

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)