वाराणसी थाना कपसेठी पुलिस ने कुरू चौराहे से अभियुक्ता मृतिका की सास धर्मा देवी को किया गिरफ्तार


वाराणसी 21 मार्च को वादी छोटेलाल निवासी ग्राम भीटी थाना बड़ागाँव जनपद वाराणसी ग्रामीण द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरी पुत्री ज्योति को उसके पति व ससुराल वालों द्वारा मारकर वसुही नदी में फेंक दिया गया है जिसके सम्बन्ध में थाना कपसेठी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 57/22 धारा 498क,304बी भा0द0वि0 व 3/4 डीपी एक्ट विरूद्ध 1.जयशंकर पुत्र रमेश (पति) 2. रमेश कुमार (ससुर) 3. धर्मा देवी पत्नी रमेश कुमार (सास) 4. लालती देवी (चचिया सास) 5. महेन्द्र प्रसाद 6. संगीता देवी पत्नी राजकुमार 7. दीपक कुमार पुत्र महेन्द्र प्रसाद (देवर) समस्त निवासीगण ग्राम तिलवार पोस्ट दादूँपुर थाना कपसेठी जनपद वाराणसी के पंजीकृत किया गया था । पुलिस कार्यवाही में मृतका के पति जयशंकर पुत्र रमेश व मृतका के ससुर रमेश कुमार को जेल भेजा जा चुका है ।
पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी बड़ागाँव के नेतृत्व में थाना कपसेठी पुलिस टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर रविवार को कुरू चौराहे से अभियुक्ता मृतिका की सास धर्मा देवी को गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
