•   Thursday, 15 May, 2025
Varanasi police station Mirzamurad police arrested the wanted accused Sonu Rajbhar who ran away a minor girl with the intention of marriage recovered the kidnapper from the possession

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस ने शादी की नियत से नाबालिग लड़की को भगाने वाले वांछित अभियुक्त सोनू राजभर को किया गिरफ्तार कब्जे से अपहृता बरामद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस ने शादी की नियत से नाबालिग लड़की को भगाने वाले वांछित अभियुक्त सोनू राजभर को किया गिरफ्तार कब्जे से अपहृता बरामद

       पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी बड़ागाँव के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने व अपराधियों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 13.07.2022 को थाना मिर्जामुराद पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर मु0अ0सं0 0168/2022 धारा 363/366 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त सोनु राजभर उर्फ अभिषेक पुत्र प्रेमनरायन राजभर निवासी ग्राम- गोविन्दपुर थाना रोहनिया, जनपद- वाराणसी को रिंग रोड रघौना अंडर पास के पास से गिरफ्तार कर अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । 
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः*
सोनु राजभर उर्फ अभिषेक पुत्र प्रेमनरायन राजभर निवासी ग्राम- गोविन्दपुर थाना रोहनिया, जनपद- वाराणसी उम्र करीब-26 वर्ष । 
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः*
उ0नि0 श्री राजकुमार चौहान, का0 धर्मेन्द्र कुमार, म0का0 अनीता सरोज थाना मिर्जामुराद, वाराणसी ग्रामीण ।


*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण*

रिपोर्ट- डा. सुनील जायसवाल. चीफ एडिटर
Comment As:

Comment (0)