•   Monday, 07 Apr, 2025
Varanasi police station Rohaniya police arrested the accused Ajit Kumar Patel the kidnapper recovered from the possession

वाराणसी थाना रोहनिया पुलिस ने अभियुक्त अजीत कुमार पटेल को किया गिरफ्तार कब्जे से अपहृता को किया बरामद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना रोहनिया पुलिस ने अभियुक्त अजीत कुमार पटेल को किया गिरफ्तार कब्जे से अपहृता को किया बरामद

 

   पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 03/05/2022 को थाना रोहनिया पुलिस को देखभाल क्षेत्र के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मुकदमे से संबंधित अभियुक्त अजीत कुमार पटेल भाष्करा पोखरा के पास सड़क के किनारे खड़े है कही भागने की फिराक मे हैं यदि जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते हैं। इस सूचना पर थाना रोहनिया पुलिस द्वारा भाष्करा पोखरा के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से अपहृता को भी सकुशल बरामद किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*

1. अजीत कुमार पटेल पुत्र राम रतन पटेल, निवासी श्रीनगर कालोनी पहड़िया, थाना सारनाथ, वाराणसी, उम्र करीब 22 वर्ष।

*बरामदगी -*

1. अपहृता

*पंजकृत अभियोग-*

मु0अ0सं0 53/2022 धारा 363 भादवि

*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-*

1. उ0नि0 गौरव कुमार मिश्र चौकी प्रभारी गंगापुर थाना रोहनियाँ वाराणसी ग्रामीण

2. का0 संजय प्रजापति

3. का0 अमित कुमार

4. म0आ0 आरती शाह समस्त थाना रोहनियाँ वाराणसी ग्रामीण 

 

 

*सोशल मीडिया सेल*

*जनपद वाराणसी*

*ग्रामीण*

रिपोर्ट-कमलेश गुप्ता. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)