•   Sunday, 20 Apr, 2025
Varanasi police station Rohaniya police arrested the person who robbed the bullion businessman and d

वाराणसी थाना रोहनिया पलिस नें सर्राफा व्यवसायी से लूट करने वाले को किया गिरफ्तार व घटना का किया खुलासा

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना रोहनिया पलिस नें सर्राफा व्यवसायी से लूट करने वाले को किया गिरफ्तार व घटना का किया खुलासा

9
 वाराणसी दिनांक  15.07.2022 को सोने का 5 लाकेट, 5 अदद कान का झाला व एक अदद अंगूठी, जिसका टोटल वजन करीब 20 ग्राम, लूट करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से लूट के समस्त सोने के जवारात किये बरामद

 

दिनांक 15.07.2022 को सर्राफा व्यवसायी श्री कन्हैया लाल सेठ निवासी ग्राम पण्डितपुर पोस्ट जगतपुर थाना- रोहनिया वाराणसी ग्रामीण के निजी आवास में प्रिति ज्वेलर्स दुकान है जिस दुकान पर कन्हैया लाल सेठ प्रतिदिन की तरह बैठे थे तब एक ग्राहक आया जो 14 जुलाई को आया था 12 बजे और समान लेने के लिये पूछा पर लिया नहीं फिर अगले दिन 15 जुलाई 2022 को फिर 12:10 मिनट पे आया और कन्हैया लाल सेठ से सोने का लाकेट और सोने का कान का झाला देखा फिर बोला के नहीं चाहिए उसके बाद सर्राफा व्यवसायी द्वारा सभी सोने के गहने को रखने लगा तभी उस व्यक्ति द्वारा व्यवसायी के आँख में लाल मिर्च का पाउडर फेक दिया और सोने का 5 लाकेट और 5 कान का झाला और 1 अंगूठी जिसका टोटल बजन 20 ग्राम था लेकर भाग गया।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण, श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी सदर महोदय द्वारा तत्काल घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले के सफल अनावरण हेतु थाना रोहनिया पुलिस को टीम गठित कर सफल अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था।

इसी क्रम में प्र०नि० थाना रोहनिया विमल मिश्र के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा धरातलीय अभिसूचना व सीसीटीवी फुटेज व संकलित साक्ष्य संकलन व मुखबिर खास की सूचना पर आज दिनांक 17.07.2022 को लूट का घटना को अन्जाम देने वाले

अभियुक्त प्रद्युम्न पटेल उर्फ प्रदुम पुत्र तेजबहादुर पटेल उर्फ पुन्नु निवासी ग्राम कन्नाडाड़ी थाना रोहनिया जनपद वाराणसी ग्रामीण

उम्र करीब 21 वर्ष को जफराबाद रेलवे क्रासिंग से गिरफ्तार कर कब्जे से लूट के सोने का 5 लाकेट, 5. कान का झाला ओर 1

अंगूठी व घटना में प्रयुक्त वाहन सुपर स्पलेण्डर जिसका नम्बर UP65 DM9830 है को बरामद किया गया।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त उपरोक्त ने बताया कि दिनांक 15.7.2022 को मै अपनी मोटर साइकिल सुपर स्पलेण्डर जिसका नम्बर UP65 DM9830 से अपने घर से निकला तथा गाँव के ही रामराज पटेल की किराना की दुकान से 5 रू0 का मिर्च पाउडर खरीदा, उसके बाद मै कन्हैया सेठ की दुकान पर गया जहाँ मै एक दिन पहले भी गया था। वहाँ देखा की कन्हैया सेठ बुजुर्ग व्यक्ति है और अकेले दुकान पर बैठे है तब मैने योजना बनाकर दिनांक 15.7.2022 को दोपहर 12 बजे कन्हैया सेठ की दुकान के समाने आकर मोटर साइकिल खड़ी कर दुकान पर गया तथा लाकेट, कान का झाला दिखाने को बोला कन्हैया सेठ ने मुझे बारी बारी 05 सेट कान का झाला सोने का तथा 05 लाकेट सोने का दिखाया मैने कहा की अभी मुझे ये नही चाहिये अंगुठी दिखाओ। कन्हैया सेठ ने मुझे 01 अंगुठी दिखाया उसको भी मैने लेने से मना कर दिया और जब कन्हैया सेठ जब उक्त गहनों को समेट कर पन्नी में रखकर प्लास्टिक के डिब्बे में रख दिये तथा डिब्बे को हाथ में लेकर आलमारी लाकर की तरफ हाथ किये तो मौका पाकर अपने पास लिये मिर्च पाउडर को कन्हैया सेठ की आँख पर फेक दिया तथा जेवर के डिब्बो को लेकर अपनी मोटर साइकिल से भाग गया तथा पण्डितपुर गाँव होते हुये हाइवे की तरफ आ गया, उसके बाद अपने घर चला गया। उपरोक्त गहनों को आज जब में बेचने के लिए ले जा रहा था कि पुलिस वालों द्वारा पकड़ लिया गया।

थाना प्रभारी रोहनियां ने गिरफ्तारी के विवरण के बारे में निम्न जानकारी दी-

1 प्रद्युम्न पटेल उर्फ प्रदुम पुत्र तेजबहादुर पटेल उर्फ पुन्नु निवासी ग्राम कन्नाडाडी थाना रोहनिया जनपद

करीब 21 वर्ष

'गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय

जफराबाद रेलवे क्रासिंग थाना रोहनिया वाराणसी ग्रामीण दिनांक 17.07.2022, समय 08.25 बजे

बरामदगी का विवरण" -

1- सोने का 5 अदद लाकेट.

2- सोने का कान का 5 अदद झाला 3- सोने का 01 अदद अंगूठी

4- घटना में प्रयुक्त सुपर स्प्लेण्डर जिसका नम्बर UP65 DM9830

गिरफ्तार करने वाली टीम में प्र०नि० रोहनियां विमल कुमार मिश्र थाना रोहनिया, उ0नि0 अमित कुमार सिंह चौकी प्रभारी भदवर शामिल थे।

रिपोर्ट- अनुराग पाण्डेय. संवाददाता वाराणसी
Comment As:

Comment (0)