वाराणसी थाना रोहनिया पुलिस ने वाहन चोर बब्बू उर्फ बाबू राजभर को किया गिरफ्तार कब्जे से एक अदद ट्रैक्टर बरामद


वाराणसी थाना रोहनिया पुलिस ने वाहन चोर बब्बू उर्फ बाबू राजभर को किया गिरफ्तार कब्जे से एक अदद ट्रैक्टर बरामद
पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 02/05/2022 को थाना रोहनिया पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अभियुक्त बब्बू उर्फ बाबू राजभर जिसके द्वारा चुराया हुआ ट्रैक्टर लेकर भवानीपुर की तरफ से शहंशाहपुर की ओर आने वाला है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना थाना रोहनिया पुलिस ने गोबर गैस प्लांट(भवानीपुर – शहंशाहपुर मार्ग) के पास पहुंचे कि एक ट्रैक्टर भवानीपुर की तरफ से आता दिखाई दिया। ट्रैक्टर के नजदीक आने पर चालक(अभियुक्त बब्बू उर्फ बाबू राजभर) को रुकने का इशारा किया गया तो ट्रैक्टर खड़ा कर भागने का प्रयास किया किन्तु बिना मौका दिये घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया तथा ट्रैक्टर आयशर 333 को बरामद किया गया।
उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना रोहनिया पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 0051/2022 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
1. बब्बू उर्फ बाबू राजभर पुत्र शिव लोचन, निवासी शहंशाहपुर थाना राजातालाब वाराणसी।
*बरामदगी का विवरण –*
1. एक अदद ट्रैक्टर आयशर 333
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-*
1. उ0नि0 मनोज कुमार तिवारी चौकी प्रभारी अखरी थाना रोहनियाँ वाराणसी
2. उ0 नि0 कमलभूषण राय थाना रोहनियाँ वाराणसी,
3. उ0नि0 पंकज सिंह थाना राजातालाब वाराणसी,
4. का0 अरविंद सरोज थाना रोहनियाँ वाराणसी,
5. का0 सुनील यादव, थाना रोहनियाँ वाराणसी ,
6. का0 नीरज राय, थाना राजातालाब वाराणसी ।
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण।*
रिपोर्ट-कमलेश गुप्ता. वाराणसी
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
