वाराणसी थाना रोहनिया पुलिस ने थाना परिसर में खड़े 19 वाहनो की नीलामी कुल एक लाख चौवन हजार एक सौ पचास रुपये में कराकर निस्तारण किया गया


वाराणसी थाना रोहनिया पुलिस ने थाना परिसर में खड़े 19 वाहनो की नीलामी कुल एक लाख चौवन हजार एक सौ पचास रुपये में कराकर निस्तारण किया गया
पुलिस अधीक्षक वाराणसी व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मालमुकदमाती के मालो का निस्तारण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम दिनांक 25.06.2022 को थाना परिसर में प्र0नि0 रोहनिया द्वारा तहसीलदार राजातालाब के मौजूदगी में सीज, लावारिस, जप्त वाहनो की नियमानुसार नीलामी की कार्यवाही की गयी। सीज, लवारिस, जप्त शुदा कुल 19 वाहनों (18 दो पहिया वाहन व 1 चारपहिया वाहन ट्रक) की नीलामी कुल धन 1,54,150/- रु0 में कराकर निस्तारण कराया गया । जिसका विवरण निम्नवतः है ।
1. मो0सा0 पैशन प्रो– यूपी 62 क्यू 5648 चेचिस नं0 MBLHA10BJE4D53033 राज कीमत 1500/- रु0 अधिकतम बोली 2000/- रुपये क्रेता- हामिद अंसारी पुत्र मो0 फरीद अंसारी नि0 ए–39 /275 लाट भैरव सरैया जैतपुरा वाराणसी ।
2. मो0सा0 बजाज चैम्पियन बिना नम्बर चेचिस नं0 B95D06916 राज कीमत 1200/- रु0 अधिकमत बोली 1400/- रु0, क्रेता अजय सिंह पुत्र स्व0 विमल सिंह नि0 ए- 31 / 19 ए हनुमान फाटक आदमपुर ।
3. मो0सा0 हीरो होण्डा पैशन यूपी 65 एक्स 9604 चेचिस नं0 03M09C37599 राज कीमत 1500/- रु0 अधिकतम बोली – 1800/- रु0 क्रेता-विकास कुमार पुत्र गणेश प्रसाद जयसवाल नि0 जे0 4 / 95 जैतपुरा थाना जैतपुरा वाराणसी।
4. मो0सा0 टीवीएस बिना नम्बर– MD625NE18A3K40929 राज कीमत 1000/- रु0 अधिकतम बोली 1400/- रु0 क्रेता- अजय सिंह पुत्र स्व0 विमल सिंह नि0 ए-31/19 ए हनुमान फाटक आदमपुर वाराणसी ।
5. मो0सा0 बजाज कावासाकी जीजे 01 बीएळ 6630 चेचिस नं0 DDFBEL58010 राज कीमत 1000/- रु0 अधिकतम बोली 1300/- रु0 क्रेता हामिद अंसारी पुत्र मो0 फरीद अंसारी नि0 ए – 39 /275 लाट भैरव सरैया जैतपुरा वाराणसी ।
6. मो0सा0 हीरो होण्डा बिना नम्बर चेचिस नं0 O1D18C110784 राज कीमत 1400/- रु0 अधिकतम बोली 2000/- रु0 क्रेता- अजय सिंह पुत्र स्व0 विमल सिंह नि0 ए- 31 / 19 ए हनुमान फाटक आदमपुर वाराणसी।
7. मो0सा0 हीरो होण्डा एम एच 04 ए जेड 346 चेचिस 01B2OC10306 राज कीमत 1200/- रु0 अधिकमत बोली 1500/-रु0 केता मंदीप सोनकर पुत्र गोपाल सोनकर नि0 ए 39 /89 लाट भैरव सरैया जैतपुरा वाराणसी।
8. ट्रक आर जे 14 जी ए-1149 चेचिस नं0 373344KUZ748597 राज कीमत 1,00,000/- रु0 अधिकमत बोली – 1,09,000/- रु0 रु0 क्रेता विकास कुमार पुत्र गणेश प्रसाद जयसवाल नि0 जे0 4 /95 जैतपुरा थाना जैतपुरा वाराणसी।
9. मो0सा0 अपाचे यूपी 70 बी क्यू 1343 चेचिस नं0 MD634KE45E2E44364 राज कीमत 3600*/- रु0 अधिकतम बोली 4300/- रु0 क्रेता अजय सिंह पुत्र स्व0 विमल सिंह नि0 ए-31/19 ए हनुमान फाटक आदमपुर वाराणसी।
10. मो0सा0 टीवीएस यूपी 65 एई 7525 चेचिस नं0 MB625KF58CE71286 राज कीमत 2100/- रु0 अधिकतम बोली 2500/- रु0 क्रेता अजय सिंह पुत्र स्व0 विमल सिंह नि0 ए- 31 / 19 ए हनुमान फाटक आदमपुर वाराणसी।
11. मो0सा0 हीरो होण्डा सीडी डीलक्स यूपी 65 एसी 0223 चेचिस नं0 05H29F26217 राज कीमत 2900/- रु0 अधिकतम बोली 3300/- रु0 क्रेता अजय सिंह पुत्र स्व0 विमल सिंह नि0 ए- 31/19 ए हनुमान फाटक आदमपुर वाराणसी।
12. मो0सा0 एल एम एल सीआरडी यूपी 65 एएस 2421 चेचिस नं0 सी8आर एम ओ12183 राज कीमत 3300/- रु0 अधिकतम बोली 3600/- रु0 केता मंदीप सोनकर पुत्र गोपाल सोनकर नि0 ए 39/89 लाट भैरव सरैया जैतपुरा वाराणसी।
13. मो0 सा0 होण्डा साइन यूपी 65 एएन 2751 राज कीमत 2000/- रु0 अधिकतम बोली 2500/- रु0 क्रेता राजेश सिंह पुत्र पवन सिंह नि0 डोमरी पडाव थाना रामनगर वाराणसी।
14. मो0सा0 बजाज डिस्कवर यूपी 62 के 3753 राज कीमत 3100/- रु0 अधिकतम बोली 3600/- रु0 क्रेता अजय सिंह पुत्र स्व0 विमल सिंह नि0 ए- 31 / 19 ए हनुमान फाटक आदमपुर वाराणसी।
15. मो0सा0 हीरो होण्डा स्पेलेण्डर यूपी 67ए 9179 चेचिस नं0 03एल16सी25903 राज कीमत 3000/- अधिकतम बोली 3400/- रु0 केता मंदीप सोनकर पुत्र गोपाल सोनकर नि0 ए 39 /89 लाट भैरव सरैया जैतपुरा वाराणसी ।
16. स्कूटर एल एम एल वेस्पा यूपी 65 एम 5146 राज कीमत 1500/- रु0 अधिकतम बोली 1800/- क्रेता अजय सिंह पुत्र स्व0 विमल सिंह नि0 ए- 31 / 19 ए हनुमान फाटक आदमपुर वाराणसी ।
17. मो0सा0 यामाहा यूपी 65 एक्स 2761 राज कीमत 2600/- रु0 अधिकतम 2950/- रु0 क्रेता अजय सिंह पुत्र स्व0 विमल सिंह नि0 ए- 31 / 19 ए हनुमान फाटक आदमपुर वाराणसी ।
18. मो0सा0 यूपी 65 यू 7068 चेचिस नं0 02बी21सी10523 राज कीमत 2500/- रु0 अधिकतम बोली 2900/- रु0 क्रेता अजय सिंह पुत्र स्व0 विमल सिंह नि0 ए- 31 / 19 ए हनुमान फाटक आदमपुर वाराणसी ।
19. मो0सा0 यूपी 65 एए 9671 चेचिस न0 04बी27एफ45276 राज कीमत 2500/- रु0 अधिकतम 2900/- रु0 क्रेता अजय सिंह पुत्र स्व0 विमल सिंह नि0 ए- 31 / 19 ए हनुमान फाटक आदमपुर वाराणसी ।
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण*
रिपोर्ट-कमलेश गुप्ता. वाराणसी
करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
