•   Tuesday, 08 Apr, 2025
Vehicle thief Monu alias Sandeep Upadhyay arrested by Varanasi Cantt Police team and one stolen moto

वाराणसी थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा वाहन चोर मोनू उर्फ संदीप उपाध्याय गिरफ्तार कब्जे से चोरी की 1 अदद मोटरसाइकिल बरामद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा वाहन चोर मोनू उर्फ संदीप उपाध्याय गिरफ्तार कब्जे से चोरी की 1 अदद मोटरसाइकिल बरामद

पुलिस आयुक्त वाराणसी के धोखाधड़ी/चोरी/लूट/नकबजनी की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के नेतृत्व में थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान मु0अ0सं0 326/24 धारा 303(2), 317(4) भा0न्या०सं० थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी से संबंधित वांछित शातिर अभियुक्त मोनू उर्फ संदीप उपाध्याय पुत्र नन्द लाल उपाध्याय निवासी एस-2/294 डी.-1 के, भोजूबीर सिकरौल थाना कैण्ट कमिश्ररेट वाराणसी को आज दिनांक 30.08.2024 समय 13.20 बजे डी.एम. कम्पाउण्ड के पीछे वरूणा नदी के किनारे थाना कैण्ट जनपद वाराणसी गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त में चोरी गयी हीरो एच.एफ. डिलक्स मोटरसाइकिल बरामद की गयी। उक्त गिरफ्तारी/बरादमगी के सम्बन्ध में थाना कैण्ट पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ का विवरण- अभियुक्त मोनू उर्फ संदीप उपाध्याय ने पूछताछ में बताया कि यह जो मोटरसाइकिल मेरे पास है यह चोरी की है जिसे मैने दिनांक 17.08.2024 को पं0 दीन दयाल राजकीय चिकित्सालय के पार्किंग से चोरी किया था, मैं यहां पर अपने एक मित्र का इंतजार कर रहा था कि आप लोगों ने मुझे पकड़ लिया।

घटना का विवरण- दिनांक 30.08.2024 को वादी मुकदमा श्री नरेश कुमार पटेल निवासी ग्राम पाण्डेयपुर अर्दलीबाजार थाना कैण्ट वाराणसी द्वारा थाना कैण्ट में प्रार्थना पत्र दिया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी की मोटरसाइकिल हीरो HF DELUXE वाहन सं0-UP65DV4150 रंग काला चोरी कर ली गयी है जिसके आधार पर थाना कैण्ट में मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना उ0नि0 श्री धर्मचन्द द्वारा सम्पादित की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

मोनू उर्फ संदीप उपाध्याय पुत्र नन्द लाल उपाध्याय निवासी एस-2/294 डी.-1 के. भोजूबीर सिकरौल थाना कैण्ट कमिश्ररेट वाराणसी उम्र करीब 35 वर्ष।

बरामदगी का विवरण-

1- हीरो HF DELUXE वाहन सं0 UP65 DV4150 रंग काला।

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय डी.एम. कम्पाउण्ड के पीछे वरूणा नदी के किनारे थाना कैण्ट जनपद

वाराणसी से दिनांक 30.08.2024 को समय करीब 13.20 बजे।

आपराधिक इतिहास-

मु0अ0सं0 326/24 धारा 303(2), 317 (4) भा0न्या०सं० थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. 30नि0 धर्मचन्द्र थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी।

2. 30नि0 मोहम्मद सुहैल थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी।

3. का0 राजेन्द्र सिंह थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)