•   Tuesday, 26 Nov, 2024
Verification of application within five days pension amount to be transferred to beneficiarys accoun

पांच दिन में आवेदन का सत्यापन तीस जून तक लाभार्थियों के खाते में पेंशन राशि जिलाधिकारी

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पांच दिन में आवेदन का सत्यापन तीस जून तक लाभार्थियों के खाते में पेंशन राशि जिलाधिकारी

आगरा। कलेक्ट सभागार में समाज कल्याण विभाग ,दिव्यांग ,सशक्तिकरण विभाग महिला कल्याण, पिछड़ा वर्ग आदि विभागों के समीक्षा बैठक कर जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने वृद्धावस्था पेंशन योजना की विकास खंडवार पात्र लाभार्थियों की सूची तलब की। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट प्रेषित कर जिलाधिकारी महोदय को बताया की वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत 1474 आवेदनों का तहसील ब्लाक स्तर से सत्यापन होना बाकी है तथा आधार सीडिंग लंबित है। जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने आदेशित कर कहा की 5 दिन में अवशेष आवेदनों की सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण कर 30 जून तक सभी पात्र लाभार्थियों के खातों में पेंशन अंतरण की जाए। वहीं बैठक में जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया दिव्यांग पेंशन योजना 254 लाभार्थियों का सत्यापन तथा आधार सीडिंग अवशैष है।जिला प्रोविजन अधिकारी ने बताया कि पति की मृत्यु प्रांत निराश्रित महिला पेंशन योजना के लाभार्थियों को आधार बेस पेमेंट की जाने की हेतु चालू वित्तीय वर्ष 2024 - 25 की प्रथम तिमाही का भुगतान महा अप्रैल में व जून को आधार बेस पेमेंट के आधार माध्यम से किया जाना है। जिला प्रोविजन अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अभी तक 1888 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनका भी सत्यापन अवशेष है। जिन लाभार्थियों के केवाईसी नहीं है या खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं है। उन सभी लाभार्थियों को बैंक जाकर अपने खाते को आधार कार्ड से जल्द से जल्द लिंक कराए जाने को सूचित किया गया है। जिससे लाभार्थियों को पेंशन सही समय से उनके खाते में पी एफ एम एस द्वारा स्थानांतरित की जा सके। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा की शादी अनुदान योजना की लक्ष्य के अनुरूप प्रगति न होने पर नाराज होते हुए कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष आगामी माह तक प्राप्त लाभार्थियों का चयन कर अवशिष्ट आवेदनों की सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण कर 30 जून तक सभी बात लाभार्थियों खाते में राशि स्थांतरित सुनिश्चित किया जाए।

रिपोर्ट- आरिफ खान बाबा, मंडल संवाददाता आगरा
Comment As:

Comment (0)