•   Wednesday, 27 Nov, 2024
Virtual inauguration of academic session 2024 25 at Atal Residential School Prayagraj by Chief Minis

अटल आवासीय विद्यालय प्रयागराज में शैक्षणिक सत्र 202425 का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वर्चुअल शुभारंभ

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

अटल आवासीय विद्यालय प्रयागराज में शैक्षणिक सत्र 202425 का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वर्चुअल शुभारंभ

प्रयागराज के अटल आवासीय विद्यालय, बेलहट, कोरांव में गुरुवार, 12 सितंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल माध्यम से शैक्षणिक सत्र 2024-25 का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण विद्यालय परिसर में किया गया। मुख्य अतिथि विधायक कोरांव राजमणि कोल, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल सहित कई गणमान्य अतिथियों ने इस अवसर पर उपस्थिति दर्ज कराई।

उप श्रमायुक्त ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का तुलसी का पौधा देकर स्वागत किया। दीप प्रज्जवलन, स्वागत गीत और नृत्य के साथ कार्यक्रम का आरंभ हुआ। कार्यक्रम के दौरान कक्षा 6 के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए थे। नवप्रवेशित छात्रों को शैक्षिक किट प्रदान की गई।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जिलों में अटल आवासीय विद्यालयों के निर्माण की घोषणा की। श्रमिक वर्ग के बच्चों को शैक्षणिक सुविधाएं प्रदान करने हेतु इन विद्यालयों को विशेष रूप से स्थापित किया गया है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 6 और 9 में कुल 280 छात्रों का प्रवेश हुआ, जो पिछले सत्र की तुलना में 80 से बढ़कर 360 हो गया है। छात्रों के समग्र विकास हेतु नियमित कक्षाओं के साथ सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों का आयोजन भी किया गया।

कार्यक्रम के अंत में उप श्रमायुक्त द्वारा सभी अतिथियों को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)