•   Saturday, 05 Apr, 2025
Wave of happiness after finding lost mobiles police recovered 400 mobiles worth Rs 76 lakhs

खोए मोबाइल पाकर खुशी की लहर पुलिस ने 76 लाख के 400 मोबाइल किए बरामद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

खोए मोबाइल पाकर खुशी की लहर पुलिस ने 76 लाख के 400 मोबाइल किए बरामद

जनपद आगरा कप्तान सिंह चौधरी:-आगरा पुलिस कमिश्नरेट ने 400 मोबाइल फोन की रिकवरी की। सभी मोबाइल फोन उनके मालिकों के सुपुर्द किए गए। 400 मोबाइलों की कीमत लगभग 76 लाख रुपए है। ये सभी मोबाइल पिछले तीन महीने में चोरी हुए थे।मोबाइल स्वामियों को जैसे ही मोबाइल मिले उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

पुलिस उपायुक्त नगर सूरज कुमार राय ने बताया कि सर्विलांस सेल, नगर जोन और सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से लोगों द्वारा मोबाइल फोन खो जाने के प्रार्थना पत्र दिए गए थे। पुलिस कमिश्नर के निर्देशों पर सर्विलांस टीम द्वारा 400 मोबाइल रिकवर किए गए। आईईएमआई नंबरों द्वारा मोबाइल फोनों को ट्रेस किया गया। पुलिस उपायुक्त नगर ने कहा कि आज के समय में मोबाइल हर व्यक्ति के जीवन का अहम हिस्सा है। सभी का महत्वपूर्ण डाटा मोबाइल में होता है। आगरा पुलिस की मंशा है कि शहर की जनता को कष्ट न हो।

पुलिस उपायुक्त नगर ने बताया कि ऑनलाइन, यूपी कॉप एप सीआईआर पर जाकर शिकायत कर सकते हैं। थाने में जाकर भी प्रार्थना पत्र दिया जा सकता है। भविष्य में भी इसी तरह खोए हुए मोबाइल रिकवर किए जाएंगे।

मोबाइल मिलते ही खिले चेहरे

पुलिस कमिश्नर ऑफिस के बाहर मोबाइल मिलते ही लोगों के चेहरे खिल गए। किसी ने अपना डाटा देखा तो किसी ने अपने मोबाइल की हालत देखी। लोगों ने पुलिस का धन्यवाद दिया।

रिपोर्ट- आरिफ खान बाबा, मंडल संवाददाता आगरा
Comment As:

Comment (0)