राजस्थान पुलिस के नाक के नीचे बीहड़ में बीफ मंडी ऑनलाइन डिलीवरी खुलासा होने पर दारोगा समेत 38 पुलिसकर्मी नपे सत्ता से जुड़े हो सकते हैं तार
राजस्थान पुलिस के नाक के नीचे बीहड़ में बीफ मंडी, ऑनलाइन डिलीवरी... खुलासा होने पर दारोगा समेत 38 पुलिसकर्मी नपे सत्ता से जुड़े हो सकते हैं तार
जिस जगह खुलेआम प्रतिबंधित मांस बेचा जा रहा था, वहां बीहड़ जैसा नजारा है. मिट्टी के ऊंचे ऊंचे टीले साथ ही पहाड़ी इलाका होना गो तस्करों सहित प्रतिबंधित मांस की मंडी लगाने वालों के लिए एक सुरक्षित पनाहगाह बन गया है. अब पुलिस ने इस पर एक्शन लिया है.
गांव, बीहड़ों में खुलेआम बीफ मंडी चलाने और गोकशी करने के मामले में राजस्थान के जयपुर रेंज के आईजी ने तगड़ा एक्शन लिया है. आईजी उमेश चंद्र दत्ता ने पहले तो क्षेत्र मुआयना किया फिर लापरवाही बरतने पर अपने ही विभाग पर बड़ी कार्यवाही की. आईजी ने निष्पक्ष जांच के लिए किशनगढ़बास थाने के SHO दिनेश मीणा समेत 38 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. जबकि, इस मामले में प्रारंभिक तौर पर संलिप्त पाए जाने पर चार पुलिसकर्मी- ASI ज्ञानचंद, हेड कॉन्स्टेबल रघुवीर, बीट कॉन्स्टेबल स्वयं प्रकाश और रविकांत को निलंबित कर दिया गया है.
दरअसल, आईजी उमेश चंद्र दत्ता ने देर शाम क्षेत्र का दौरा कर एसएचओ और थाने को लाइन हाजिर किया. साथ ही 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए. इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए कोटपुतली बहरोड़ जिले के एएसपी नेमीचंद को मामले की जांच सौपी गई है.
पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर मौके से 12 बाइक और एक पिकअप भी बरामद की है. इसके अलावा गोवंश भी बीहड़ से बरामद किया गया है. आईजी उमेश चंद्र दत्त ने बताया कि उन्होंने खुद तीन-चार अलग-अलग जिलों से एसपी के नेतृत्व में रूंध गीदावड़ा गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया , जहां रात 9:00 बजे तक पुलिस का सर्च कॉम्बिग जारी..
रिपोर्ट- धर्म सिंह.. राजस्थान