वाराणसी कब सुधरेगा बिजली विभाग अपनी तानाशाही नीति से


वाराणसी कब सुधरेगा बिजली विभाग अपनी तानाशाही नीति से
वाराणसी:-मंडुवाडीह डीपीएच से कई इलाकों की शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विधुत आपूर्ति होती है लगातार विगत 45 दिनों से विधुत विभाग विभाग आंख मिचोली का खेल रही है।
दिन हो या रात एक तो प्रकृति भीषण आग उगल रही है वही दूसरे तरफ विधुत कर्मचारियों ने भी जनमानस के नाक में दम कर रखा है मंडुआडीह, लहरतारा, चांदपुर,भुल्लनपुर, व अन्य सभी क्षेत्रों में इतनी ज्यादा कटौती हो रही है कि औसतन 24 घंटे में 6 से 8 घंटे ही विधुत आपूर्ति की जा रही है और सबसे बड़ी बात यह है कि कटौती के कारण जानने के लिए यदि किसी अधिकारी से लेकर कर्मचारियों तक का नंबर मिलाया जाता है तो आश्चर्यजनक रूप से सभी का मोबाइल से एक ही आवाज़ आती है "द नंबर यू हैव डायल इज करण्टली बिजी" यही दशा रात में भी होती है ऐसा लगता है सभी अधिकारियों सहित कर्मचारि एक साथ पब जी खेलने में व्यस्त हो, अगर मुश्किल से किसी संविदा कर्मियों का नंबर मिल भी जाता है तो वो कहि फाल्ट होने व सही करने की बात कहकर फोन काट देता है लेकिन एक क्षेत्र में अगर फाल्ट होगा तो क्या अन्य सभी जगहों की बिजली काटी जायेगी इसका जवाब कोई नही देता आखिर क्यों?
इन लोगों के ऊपर योगी सरकार के वादाखिलाफी करने में खेल मदारी कर दिए हैं इनके हरकत से गरीब बेरोजगार कुछ काम भी करना चाहे तो पूरे दिन की मजदूरी नहीं बना सकेंगे।
तकरीबन एक महीना से सांप छछूंदर का खेल जो बिजली विभाग खेल रही है कभी इन लोगों के लिए भारी न पड़ जाए।
10 मिनट के लिए लाइन आती है और 2 घंटे के लिए चली जाती है अभी 1 घंटे के लिए लेकिन लाइन का रफ्तार देने का 10 से 15 मिनट तक,एक महीना-पैंतालीस दिनों से बिजली विभाग में हो रहा है खेला अगर इस पर ध्यान ना दिया गया तो आने वाला दिन ऐसा हो जायेगा कि जनता बिजली विभाग से त्रस्त हो कर सड़को पर प्रदर्शन करने को बाध्य हो जाएगी।

करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
