•   Thursday, 17 Apr, 2025
While transplanting paddy a girl came in contact with 11 KV wire and got burnt Electricity Departmen

धान की रोपाई करते समय 11 केवी तार की चपेट में युवती झुलसी हादसे विद्युत विभाग बेख़बर

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

धान की रोपाई करते समय 11 केवी तार की चपेट में युवती झुलसी हादसे विद्युत विभाग बेख़बर

वाराणसी की आवाज। खेतासराय जौनपुर बिजली महकमा की लापरवाही से 11 केवी वोल्टेज तार के चपेट में रविवार को मानीकला में धान की रोपाई के दौरान एक युवती बुरी तरह झुलस गई । आनन फानन में परिजनों ने निजीय अस्पताल में भर्ती कराया गया । हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफ़र कर दिया । घटना के बाद से बिजली महकमा के प्रति लोगों में गहरा आक्रोश है । विभाग की समय समय पर पेट्रोलिंग महज़ खानापूर्ति साबित हो रही है । 
                बताया जाता है कि उक्त गांव के गुरैनी मार्ग पर नियाज़ नेशनल स्कूल के पीछे लालता बिंद की 18 वर्षीय पुत्री लक्ष्मीना अपने परिवार के साथ रविवार की दोपहर खेत में धान की रोपाई कर रही थी। जमीन से क़रीब तीन फिट की ऊँचाई से 11 हज़ार वोल्टेज का तार गुजरा है। तार के अचानक चपेट में आने से झुलस गई। उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डाक्टरों के अनुसार वह लगभग 45 प्रतिशत झुलसी है। 
                   ग्रामीणों की माने तो 11 केवी के लटक रहे तार से पूर्व में दो हादसे हुए, फ़िर भी महकमा को जूं नही रेगा। बारिश के मौसम में विधुत विभाग अभियान चलाकर पेड़ो की शाखों की कटाई छटाई के साथ गहन पेट्रोलिंग हो रही है, फ़िर भी विभाग गहन निद्रा में, जो सवाल खड़ा कर रहा है। क्या महकमा  किसी के मौत का इंतज़ार था?

रिपोर्ट- हृदय नरायण जायसवाल, जौनपुर
Comment As:

Comment (0)