वाराणसी 24 घण्टे के अन्दर थाना चोलापुर पुलिस ने ट्रक ड्राइवर की हत्या के अभियुक्त खलासी राजकमल को किया गिरफ्तार


वाराणसी 24 घण्टे के अन्दर थाना चोलापुर पुलिस ने ट्रक ड्राइवर की हत्या के अभियुक्त खलासी राजकमल को किया गिरफ्तार
अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद चाकू व्हील पाना(रिंच) व लूटा हुआ एक अदद एण्ड्रॉयड फोन तथा 43,200/- रुपये बरामद
दिनांक 26-06-2022 को थाना चोलापुर क्षेत्रान्तर्गत कपीसा मोड़ के पास ट्रक में एक शव मिला। शिनाख्त के पश्चात सेवा लाल यादव पुत्र बलिराम यादव निवासी चैनपुरवाँ पोस्ट बासिला थाना कोतवाली जनपद चन्दौली (ट्रक चालक) के रूप में पहचान की गयी। ट्रक के मालिक मनोज कुमार यादव पुत्र स्व0 गिरजा प्रसाद यादव बड़ी पियरी थाना चौक द्वारा उक्त ट्रक चालक की हत्या के संबंध में लिखित तहरीर दी गयी, जिसके संबन्ध में थाना चोलापुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 211/2022 धारा 302 भादवि बनाम राजकमल पुत्र अगरताये निवासी ककनेशा, बसंतपुर, बलरामपुर, छत्तीसगढ़ पंजीकृत की गयी।
पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा मामले के सफल अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी पिण्डरा के नेतृत्व में थाना चोलापुर को टीम गठित कर निर्देशित किया गया था।
इसी क्रम में थाना चोलापुर पुलिस को दिनांक 26-06-2022 को ही मुखबिर से सूचना पर प्राप्त हुई कि घटना से संबंधित खलासी राजकमल टेंगरा मोड़ हाइवे पुल के नीचे खड़ा होकर वाहन का इंतजार कर रहा है। इस सूचना पर उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए थाना चोलापुर पुलिस द्वारा टेंगरा मोड़ से ट्रक चालक की हत्या के अभियुक्त राजकमल को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद चाकू, व्हील पाना (रिंच), मृतक का एक अदद एन्ड्रॉयड फोन तथा 43,000/- रुपये व एक अदद रक्त रंजित बनियान बरामद किया गया। थाना चोलापुर पुलिस द्वारा उक्त मुकदमे में धारा 394, 412 भादवि की बढ़ोत्तरी कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
*पूछताछ विवरण-*
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना नाम राजकमल पुत्र अगरताये उर्फ मोहरसाय निवासी ककनेशा, बसंतपुर, बलरामपुर, छत्तीसगढ़ बताया उसने यह भी बताया कि - “मेरे ड्राइवर सेवा लाल मुझे गाड़ी का रस्सा बांधने के लिए अक्सर मां की गाली दिया करते थे मैंने इस वजह से और उसके पासे जो रूपये थे उसके लिए ड्राइवर की हत्या कर दी ।”
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
•राजकमल पुत्र अगरताये उर्फ मोहरसाय निवासी ककनेशा, बसंतपुर, बलरामपुर, छत्तीसगढ़ ।
*बरामदगी का विवरण-*
•घटना में प्रयुक्त एक अदद चाकू व्हील पाना (रिंच) व लूटा हुआ एक अदद एन्ड्रॉयड मोबाइल फोन, एक अदद रक्त रंजित बनियान व 43,200/- रुपये बरामद ।
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 211/2022 धारा 302, 394, 412 भादवि
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह,
उ0नि0 चन्द्रदीप सिंह,
का0 शिवशंकर चौहान,
का0 रामजी यादव,
का0 सत्यप्रकाश,
का0 अविनाश कुमार राना,
का0 आशुतोष सिंह थाना चोलापुर वाराणसी।
सर्विलांस टीम वाराणसी ग्रामीण का भी पूर्ण सहयोग रहा।
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण*
रिपोर्ट-विकास दत्त मिश्रा. वाराणसी
करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
