•   Monday, 25 Nov, 2024
Wow Agra police within 30 minutes two cases were filed in the same matter there was a stir in the po

वाह आगरा पुलिस 30 मिनट के अंदर में एक ही मामले में दो मुकदमे दर्ज पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाह आगरा पुलिस 30 मिनट के अंदर में एक ही मामले में दो मुकदमे दर्ज पुलिस विभाग में मचा हड़कंप


आगरा। खंदौली पुलिस गजब है कोई भी पीड़ित एक मुकदमा लिखाने के लिए दर दर भटकता है और यहां एक ही मामले में एक ही पीड़ित के एक ही दिन 32 मिनट के अंतर से थाने में दो मुकदमे दर्ज कर लिये है इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है चर्चा है कि पुलिस एक मुकदमे को खारिज करने की तैयारी कर रही है ।

घटना 25 सितम्बर बुधवार की है खंदौली पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है एक पीड़ित दीपक कुमार पुत्र कांता प्रसाद निवासी गांव पुरा गोवर्धन थाना खंदौली के एक ही घटना के खंदौली थाने में दो केस दर्ज हुए हैं इस जानकारी के बाद अब चर्चा है कि पुलिस एक मुकदमा को खारिज करने की तैयारी जुट गई है।
मामला यह है कि दीपक कुमार निवासी गांव पुरा गोवर्धन थाना खंदौली बुधवार की सुबह अपनी जिम की दुकान खोलने जा रहा था आरोप है कि पड़ोसी आदित्य राज पुत्र सुरेशचंद्र गाली गलौज करने लगा और उसके ऊपर ईंट फ़ेंककर मार दी ईंट बाइक की टंकी में लगा इससे बाइक की टंकी फट गई वह नीचे गिर गया आरोप है कि आदित्य राज ने अपने भाई स्वतंत्र राज,शक्ति सिंह व माँ विमला देवी को बुला लिया चारों ने मिलकर लाठी डंडों से हमला कर जमकर पीटा और जान से मारने की धमकी दी इस दौरान वह अपने घर मे घुस गया और जान बचाई आरोपी लोग घर के सामने खड़े हो गये और इंतजार करने लगे 112 की सूचना पर पहुँची पुलिस ने उन्हें घर से निकाला और जान बचाई ।
थाना पुलिस ने पीड़ित दीपक कुमार की तहरीर पर थाना खंदौली में दो मुकदमे दर्ज हुए हैं दोनों की मुकदमा अपराध संख्या 339/2024 व 340/2024 अलग अलग है और धारा 115(2),352,351(2), 324(4), 118(1) में आरोपी आदित्य राज,स्वतंत्र राज,शक्ति सिंह व विमला देवी के खिलाफ दर्ज कर लिया है वही एक मुकदमा 26 सितम्बर गुरुवार को समय 13.38 पर व दूसरा मुकदमा 14.11 पर दर्ज हुआ है ।

रिपोर्ट- आरिफ खान बाबा, मंडल संवाददाता आगरा
Comment As:

Comment (0)